विज्ञापन

Toxic टीजर आते ही डायरेक्टर Geetu Mohandas को मिला 'फीमेल संदीप रेड्डी वांगा’ का तमगा, जानें क्यों हो रहीं ट्रोल

Toxic Ditector Geetu Mohandas: 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया. फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास को सोशल मीडिया पर फीमेल संदीप रेड्डी वांगा कहा जाने लगा. जानें क्या है वजह.

Toxic टीजर आते ही डायरेक्टर Geetu Mohandas को मिला 'फीमेल संदीप रेड्डी वांगा’ का तमगा, जानें क्यों हो रहीं ट्रोल
Toxic Ditector Geetu Mohandas: 'टॉक्सिक' टीजर रिलीज के बाद गीतू मोहनदास को लोग कह रहे फीमेल संदीप रेड्डी वांगा
नई दिल्ली:

कन्नड़ सुपरस्टार यश के 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुई उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक (Toxic)' की ग्लिम्प्स ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. फिल्म का बोल्ड अंदाज वाला टीजर तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सुर्खियों में आ गया. जहां एक तरफ ‘एनिमल' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इसे 'स्टाइल, एटिट्यूड और कैओस' बताकर तारीफ की, वहीं नेटिजन्स ने 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) को ‘फीमेल वर्जन ऑफ संदीप रेड्डी वांगा' कहना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं गीतू मोहनदास को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है.

यह भी पढ़ें: एक फिल्म और 50000 करोड़ की मालकिन, कौन है वो एक्ट्रेस जिसने अमीरी में जूही चावला को छोड़ा पीछे 

‘टॉक्सिक' यश का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जो ‘केजीएफ' सीरीज के बाद उनकी पहली बड़ी रिलीज होगी. मलयालम सिनेमा की जानी-मानी डायरेक्टर गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जो 1950-60 के दशक के ड्रग माफिया की दुनिया पर आधारित है. ग्लिम्प्स में यश का इंटेंस लुक, हिंसक एक्शन सीक्वेंस और बोल्ड सीन ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया.

टॉक्सिक का टीजर देखने के लिए यहां क्लिक करें

एक सीन में एक महिला कैरेक्टर को सेक्सुअलाइज्ड तरीके से दिखाया गया है, जिस पर नेटिजन्स ने गीतू पर ‘टॉक्सिक मस्कुलिनिटी' प्रमोट करने का आरोप लगाया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'गीतू मोहनदास अब वांगा की राह पर? महिलाओं को ऑब्जेक्ट बनाना क्या फेमिनिज्म है?' जबकि कुछ ने इसे 'बोल्ड फिल्ममेकिंग' बताया. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में गीतू की फोटो शेयर कर लिखा गया, 'संदीप रेड्डी वांगा फीमेल वर्जन.'

संदीप रेड्डी वांगा, जिनकी फिल्में ‘कबीर सिंह' और ‘एनिमल' महिलाओं के चित्रण पर विवादों में रही हैं, ने खुद एक्स पर ग्लिम्प्स की तारीफ की: 'टॉक्सिक टीजर ने मुझे नॉक आउट कर दिया.' उनकी इस पोस्ट ने बहस को और तेज कर दिया. कुछ फैंस बोले, 'वांगा की तारीफ मतलब फिल्म में टॉक्सिक एलिमेंट्स हैं!' 

गीतू मोहनदास का असली नाम गायत्री दास है. 44 वर्षीय गीतू ने 2004 में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.
कहा जा रहा है कि गीतू मोहनदास जो ‘मूथोन' और ‘लायर्स डाइस' जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, अब कमर्शियल सिनेमा में ‘टॉक्सिक' थीम अपनाकर अपनी इमेज बदल रही हैं. खुद एक्ट्रेस रह चुकीं गीतू ने पहले इंटरव्यूज में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया था. 

प्रोडक्शन केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत बनी यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी. गीतू मोहनदास 'लायर्स डाइस' के लिए दो नेशनल फिल्म पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com