बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फरहान अख्तर, अरबाज खान के चैट शो 'पिंच सीजन 2' पर लेटेस्ट गेस्ट हैं. शो में फरहान ने कई ट्रोल्स को जवाब दिया और कुछ चैलेंज एक्सेप्ट किया. फरहान ने आगे अपनी सिंगिंग को लेकर भी कई बातें कहीं और साथ ही सलीम-जावेद की सुपरहिट जोड़ी पर भी अरबाज संग अपनी राय रखी. फरहान अख्तर ने इस दौरान एक कॉमेंट पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्हें 'फ्लॉप हीरो' कहा गया था. फरहान ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, इस फ्लॉप हीरो के जरिए आपको मिल्खा जी की कहानी देखनी मिल गई, उसी से मैं खुश हूं.
अरबाज खान आगे फरहान अख्तर की पोस्ट पर आए अगले कॉमेंट को पढ़ा. जिस पर लिखा गया था, "भाई कहां हो आज कल तुम्हारी फटी हुई आवाज नहीं सुनाई दी कई दिनों से" इस पर फरहान कहते हैं, चलिए ये भी बर्दाश्त कर लेता हूं.' उनकी एक पोस्ट पर लिखा गया था, 'सच तो ये है कि तुम लोगों को पसंद है ट्रोल होना.' इस पर फरहान कहते हैं, 'इसलिए ही तो मैंने सोशल मीडिया ज्वाइन किया था.' फरहान अख्तर ने आगे कहा कि फैन्स हमेशा सेलिब्रिटी से लॉयल रहते हैं, लेकिन ट्रोलर्स किसी के सगे नहीं होते वह सभी को ट्रोल करते रहते हैं.
अरबाज खान ने फरहान अख्तर को शो के दौरान तीन शब्द दिए और इस पर कविता बनाने की चुनौती दी. फरहान ने इसे स्वीकार भी कर लिया. बाद में उन्होंने कुछ लाइनें बनाई और हंसते हुए बोले, 'इसके बाद मैं जायदाद से बेदखल किया जाऊंगा.' बता दें कि फरहान मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बेटे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म 'तूफान' में नजर आए थे. फरहान जल्द ही 'जी ले जरा' के साथ डायरेक्शन में वापसी करेंगे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट दिखेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं