फिरोज खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था. उनकी फिल्में शानदार रहीं. फिरोज खान विलेन के किरदार के लिए जाने जाते थे. जिस फिल्म में वो होते थे वो हिट मान ली जाती थी. फिरोज खान के बेटे फरदीन खान भी इंडस्ट्री में कदम रखा. एक बार फरदीन खान ने खुलासा किया था कि उनके पिता के दो फेवरेट एक्टर कौन से हैं.
ये दो थे फेवरेट एक्टर
फरदीन खान एक बार सलमान खान के शो में गए थे. जहां पर उन्होंने बताया कि संजय दत्त और सलमान खान उनके पिता के दो फेवरेट एक्टर्स हैं. जिन्हें वो अच्छी तरह से जानते थे. फिरोज खान ने दो लड़कों के होठों को चूमा है.
फरदीन खान की बात सुनकर सलमान खान कहते हैं कि इसके वालिद साहब सिर्फ दो लड़कों को होठों पर चूमते थे. एक आप और दूसरा लड़का हूं मैं. ये पठानों में होता है कि बाप बेटों को होठों पर चूमता है.
फैंस ने किए कमेंट
इस वायरल वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इन तीनों जेंटलमैन की रूट्स किसी न किसी तरह से अफगानी हैं, संजय अपनी मां की तरफ से और फरदीन और सलमान अपने पिता की तरफ से. एक ने लिखा- फिरोज खान की बात ही कुछ और थी.
बता दें फरदीन खान ने एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी की है. वो संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे. उसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ खेल खेल में भी नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. फरदीन इसके बाद कई फिल्में साइन कर चुके हैं. इस समय वो कई फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं