विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2025

फराह खान ने होली को बताया छपरी लोगों का त्योहार, इंटरनेट यूजर्स ने कहा माफी मांगने को

फराह खान का हाल ही में सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान किया गया होली पर कमेंट सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. वहीं लोग उन्हें माफी मांगने की डिमांड करते हुए नजर आ रहे हैं. 

फराह खान ने होली को बताया छपरी लोगों का त्योहार, इंटरनेट यूजर्स ने कहा माफी मांगने को
farah khan Holi Comment: फराह खान ने कहा था छपरी लोगों को होली पसंद है
नई दिल्ली:

Farah Khan Holi Comment: होली का त्योहार आने वाला है. वहीं लोग इसकी तैयारी और प्लान्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में फराह खान का होली पर किया गया लेटेस्ट कमेंट सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है, जिसमें वह सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान कहती हुई दिख रही हैं कि सारे छपरी लोगो का फेवरेट फेस्टिवल होली होती है. हालांकि डायरेक्टर का ये कमेंट इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं लोगों ने उनसे माफी मांगने की डिमांड कर दी है, जो काफी चर्चा में है. 

वीडियो वायरल होते ही एक यूजर ने लिखा, क्या आपने अपने फेस्टिवल्स को लेकर कभी बात की है? शर्मनाक, दूसरे यूजर ने लिखा, इसका क्या मतलब है और छपरी हाहाहा यह कौन कह रहा है. वहीं कई लोगों ने फराह के कमेंट को इनसेंसिटिव बताया है. 

यह पहली बार नहीं है जब फराह खान का कमेंट चर्चा में आया है. हाल ही में उदित नारायण के किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर उनका कमेंट काफी वायरल हुई थी. दरअसल, फराह ने बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा और उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक और बहन अनम मिर्जा के लिए अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की थी. वहीं अपने यूट्यूब पर इसकी झलक भी दिखाई थी. 

लेकिन इस व्लॉग के वीडियो का एक क्लिप काफी वायरल हुआ था, जिसमें फराह खान मजाक में उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करती हुई नजर आई थीं. डायरेक्टर  मज़ाकिया अंदाज में इजहान से आग्रह किया कि वह बॉल उसे देने से पहले उनके गाल पर एक किस दे. जब इजहान ने फराह से बॉल लेने की कोशिश की तो वह कहती हैं, "पहले तुम्हें मुझे एक किस देना होगा, तुम्हें पता है." इस पर सानिया कहती हैं, "या गले लगना." फिर फराह ने कहा, "चलो, मुझ पर उदित जी की तरह करो!", जिससे सानिया हंस पड़ती हैं. !

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com