कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच धर्म का मुद्दा फिर से हावी होता नजर आ रहा है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. समसामयिक मसलों पर बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली मशहूर जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने भी ट्वीट किया है. फराह खान अली (Farah Khan ALi) का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और उन्होंने सवाल उठाया है कि मौजूदा हालात के बाद न तो हिंदू बचेगा और न ही मुसलमान. इस तरह उन्होंने देश के मौजूदा हालात पर टिप्पणी की है.
When Hunger &Poverty take over this country &when people lose their jobs due to this virus & economic catastrophe only then & people see that their religion and communal divide will not save them because they will ALL suffer equally. ना हिन्दू बचेगा, ना मुसलमान , ना इंसान ।
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 21, 2020
फराह खान अली (Farah Khan ALi) ने ट्वीट किया है, 'जब भूख और गरीबी देश पर हावी हो जाएगी, और जब लोग इस वायरस और आर्थिक तबाही की वजह से अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठेंगे, सिर्फ तभी लोग समझेंगे कि उनका धर्म या कम्युनल खाई उन्हें नहीं बचा सकती क्योंकि सभी समान रूप से परेशानियों का सामना करेंगे. ना हिंदू बचेगा, ना मुसलमान, ना इंसान.' इस तरह फराह खान ने अपनी राय रखी है.
वहीं भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं