विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

फराह खान ने लॉकडाउन बढ़ाने पर सरकार पर साधा निशाना, कहा- अभी तक अपने कर्मचारियों की नौकरी को संभाले रखा, लेकिन

फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने अपने ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फराह खान ने लॉकडाउन बढ़ाने पर सरकार पर साधा निशाना, कहा- अभी तक अपने कर्मचारियों की नौकरी को संभाले रखा, लेकिन
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाने का आदेश दिया. उन्होंने यह बात देश को संबोधित करते हुए की. अब हाल ही में उनके बयान को लेकर फराह खान अली (Farah Khan Ali) का रिएक्शन आया है. दरअसल, फराह खान छोटे उद्योग धंधे करने वाले लोग और मजदूरों के लिए पीएम (PM Narendra Modi) द्वारा कुछ ना कहे जाने पर नाराज हैं. उन्होंने यह नाराजगी अपने ट्वीट में भी जाहिर की है. 


फराह खान (Farah Khan Ali) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने अभी तक अपने सभी कर्मचारियों की नौकरियों को संभाले रखा था. अगले महीने तक भी कर सकती हूं लेकिन अगर सरकार इस संकट के समय में लोगों को सहयोग नहीं करेगी तो हम अपने कर्मचारियों की जिंदगी को कैसे सपोर्ट करेंगे, जो हमारे यहां काम करते हैं. हमें मदद की जरूरत है और हम टैक्स भरते हैं तो अब सरकार की बारी है कि वह हमें सपोर्ट करे"


फराह खान (Farah Khan Ali) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बात करें तो उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा, "साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं."


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com