फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के बयान का जवाब देते हुए लिखा, "यह सच नहीं है सर. ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका मैंने व्यक्तिगत रूप से सामना किया है, जो भूखे मर रहे हैं और मैंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से मदद की है और अभी भी कर रही हूं." बता दें कि पीयूष गोयल ने अपने बयान में कहा कि हमने तीन महीने गुजारे हैं और एक भी व्यक्ति भूखा नहीं है. यह केवल राज्य और केंद्र सरकार के प्रयासों का नतीजा नहीं है. यह करीब 130 करोड़ भारतीयों की मेहनत है.
बता दें कि फराह खान अली (Farah Khan Ali) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर ट्वीट करती हैं और बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं. फैशन डिजाइनर होने के बाद भी फराह खान अली की सामाजिक मुद्दों पर बेहतरीन पकड़ है. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो देश में अब तक इससे संक्रमित लोगों की संख्या करीब 81970 हो चुकी है. इससे इतर देश में अब तक कोरोना वायरस से करीब 2649 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके कहर को देखते हुए ही सरकार ने लॉकडाउन का चौथा चरण भी शुरू करने की मांग की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं