विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हुए पथराव पर भड़कीं फराह खान, बोलीं- इन लोगों को गिरफ्तार करने और...

फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने मुरादाबाद की घटना को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हुए पथराव पर भड़कीं फराह खान, बोलीं- इन लोगों को गिरफ्तार करने और...
फराह खान (Farah Khan) को मुरादाबाद की घटना पर आया गुस्सा
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच मुरादाबाद जिले में इससे संक्रमित व्यक्ति को पृथकवास में रखने के लिए ले जाने आई टीम एक मेडिकल पर लोगों ने पथराव किया, जिसमें 4 लोग जख्मी हो गए हैं. इस मुद्दे को लेकर मशहूर जूलरी डिजाइनर और संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में फराह खान ने पथराव करने वालों पर गुस्सा जताते हुए लिखा कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लेना चाहिए. यह समय डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस की तरफ उदार होने का है. फराह खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

फराह खान (Farah Khan Ali) ने अपने ट्वीट में पथराव करने वालों पर गुस्सा जताते हुए लिखा, "जो भी इस काम के लिए जिम्मेदार है, उन्हें जरूर गिरफ्तार करने और सजा देने की जरूरत है. यह समय सभी डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की तरफ उदार होने का है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं." बता दें कि मुरादाबाद में हुई घटना में सात महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि फराह खान अली (Farah Khan Ali) पेशे से एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं, लेकिन वह समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बखूबी पेश करती हैं. वहीं, मुरादाबाद की घटना की बात करें तो पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद के नवाबपुरा क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को पृथक केंद्र ले जाने के लिए आई एक मेडिकल टीम और उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव किया। इस वारदात में एक डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ के तीन लोग जख्मी हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमलावर लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए कहा कि पथराव में हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई इन आरोपियों से की जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com