
Nawazuddin Siddiqui Daughter: नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. हर बार जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं, अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चौंका देते हैं. अब तक लोग उनकी अदाकारी के मुरीद थे, लेकिन इस बार चर्चा में उनकी बेटी शौरा सिद्दीकी आ गई हैं. दरअसल, शौरा ने हाल ही में एक एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पहली बार एक्टिंग का हुनर दिखाया और यहीं से शुरू हुई उनकी तारीफें. लोगों को उनकी परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि अब सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की चर्चा हो रही है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी शौरा एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा, "केन आई कम इन... सीन वन. फैन्स ने नवाजुद्दीन के पोस्ट पर जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "देखो उसकी आंखें... जैसे वो देख रही है." वहीं दूसरे ने तारीफ करते हुए कहा, "She rocks, she rocks... उसकी आंखों का कॉन्टैक्ट और एक्सप्रेशंस कमाल के हैं."
एक और फैन ने लिखा, "उसे तो हॉलीवुड फिल्म से डेब्यू करना चाहिए... जो सीन उसने किया, वो शानदार था — पॉज़, सवाल पूछने का तरीका और सही टोन... वाह." नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा सिद्दीकी वाकई एक्टिंग वर्कशॉप में काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. दर्शक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और वह अभी से अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह स्क्रीन पर कब नजर आती हैं. इसके अलावा वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही 'रात अकेली है 2', 'नूरानी चेहरा' और 'संगीन' में नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं