बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अपनी एक्टिंग के लिए खूब जानी जाती हैं. वह अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. ईशा गुप्ता इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां बिता रही हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता का ग्लैमरस अंदाज और लुक्स देखने को मिल रहा है. ईशा गुप्ता मालदीव से जुड़ी इन तस्वीरों में येलो प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं. कुछ ही देर पहले साझा की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसे अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
इशा गुप्ता (Esha Gupta) अपनी फोटो में ग्लैमरस स्टाइल में पोज करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को लेकर जहां कुछ यूजर ने Wow कहकर तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने हार्ट शेप इमोजी शेयर कर ईशा गुप्ता की तस्वीरों पर कमेंट किया. इसके अलावा भी ईशा गुप्ता ने कई तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उनका स्टाइल और लुक देखने लायक था. बता दें कि ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने तस्वीरें साझा कर अपने फिटनेस का राज भी बताया था. ईशा गुप्ता एक्सरसाइज और योग करते हुए भी अपनी तस्वीरें साझा कर चुकी हैं.
बता दें कि ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने फिल्म 'जन्नत 2' (Jannat 2) के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई थी. इसके बाद वह रुस्तम, कमांडो 2, टोटल धमाल, हमशकल्स और चक्रव्यूह जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार ईशा गुप्ता "वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड" में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी 3 में भी दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं