विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

ईशा देओल का खुलासा फैमिली की वजह से छोड़ी हिट फिल्में, धर्मेंद्र की बेटी बोलीं- मुझे घमंडी मत मानिए

शा देओल जल्द फिल्म पर तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं. लंबे समय बाद वह बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. ईशा देओल इन दिनों तुमको मेरी कसम का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं.

ईशा देओल का खुलासा फैमिली की वजह से छोड़ी हिट फिल्में, धर्मेंद्र की बेटी बोलीं- मुझे घमंडी मत मानिए
ईशा देओल का खुलासा फैमिली की वजह से छोड़ी हिट फिल्में
नई दिल्ली:

ईशा देओल जल्द फिल्म पर तुमको मेरी कसम में नजर आने वाली हैं. लंबे समय बाद वह बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. ईशा देओल इन दिनों तुमको मेरी कसम का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की है. ईशा देओल ने अपनी करियर सफर पर बात करते हुए कुछ अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कई फिल्में थीं जिनके लिए उन्होंने ऑफर मिलने पर मना कर दिया था, और बाद में वे फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. 

अपने आने वाली फिल्म तुमको मेरी कसम के प्रमोशन के दौरान ईशा देओल ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत की. उन्होंने कहा, "कुछ बहुत अच्छी फिल्में थीं जिनका ऑफर मुझे मिला था, लेकिन मैं नहीं जानती कि मैंने क्या सोचा और उन फिल्मों को न कह दिया. वे बाद में हिट हो गईं, जो मेरे नाम के साथ जुड़ सकती थीं." ईशा ने अपनी पुरानी रिजेक्ट की हुई फिल्मों के बारे में कहा कि वह घमंड से नहीं, बल्कि कई कारणों से उन फिल्मों को छोड़ दी थीं. वह कहती हैं, "नहीं, मुझे घमंडी मत मानिए. मैं बहुत साधारण, मासूम और बहुत ही सीधे दिल वाली लड़की थी. मुझे घमंड नहीं था जैसा लोग सोचते हैं."

ईशा ने बताया कि कभी-कभी फिल्मों को रिजेक्ट करने का कारण उनके पास डेट्स की कमी, और कभी-कभी यह था कि वह खुद को उन रोल्स के लिए सही नहीं समझती थीं. वह अपने परिवार के मूल्यों को भी बहुत महत्व देती थीं और कुछ ऐसी भूमिकाओं से बचना चाहती थीं जो उन्हें असहज महसूस कराती थीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com