50 Shades Of Grey से इंस्पायर्ड म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी बॉलीवुड हीरोइन सोनल चौहान
नई दिल्ली:
बॉलीवुड में इमरान हाशमी के साथ 'जन्नत' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान जल्द ही जबरदस्त धमाल करने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की सोनल चौहान जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो (Music Video) में नजर आएंगी. इस म्यूजिक वीडियो 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (50 Shades of Grey)' की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इस वीडियो को फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा डायरेक्ट करेंगे. वैसे इन दिनों सोनल चौहान जे.पी. दत्ता की फिल्म 'पलटन' में काम कर रही हैं, और उसकी शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. लेकिन इस बीच ये खबर जरूर धमाकेदार है.
सोशल मीडिया पर बेली डांस की धूम, अब बॉलीवुड की इस हसीन एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर
सोशल मीडिया पर बेली डांस की धूम, अब बॉलीवुड की इस हसीन एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर
इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल '5 शेड्स ऑफ लव (5 Shades of Love)' होगा और ये पूरी तरह से अमेरिका इरॉटिक फिल्म फ्रेंचाइजी 'फिफ्टी शेड्ट ऑफ ग्रे (50 Shades of Grey)' से इंस्पायर होगा. सोनल पहले दो सिंगल्स में नजर आएंगी जिन्हें जुबिन नॉटियाल ने गाया है. यह पहला मौका होगा जब सोनल चौहान किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी.
अब ऐसे नजर आने लगे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, फोटो हुई वायरल...
अनुभव सिन्हा पांच म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करेंगे. अनुभव लंबे समय बाद कोई म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करने जा रहे हैं. पहले दो सॉन्ग्स की शूटिंग लंदन में होगी क्योंकि इन रोमांटिक सॉन्ग को शूट करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती थी. सोनल चौहान बॉलीवुड और साउथ दोनों ही जगह किस्मत आजमा चुकी हैं, और '3जी' फिल्म में तो अपनी गायकी के हुनर को भी दिखा चुकी हैं. 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का नाम इन सॉन्ग के साथ जुड़ जाने से जाहिर है, फैन्स में कुछ अनोखा देखने क्युरोसिटी जग गई होगी, वैसे भी इस तरह की इंस्पिरेशन के जरिये क्या नया किया जा सकता है, देखना तो बनता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सोशल मीडिया पर बेली डांस की धूम, अब बॉलीवुड की इस हसीन एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर
सोशल मीडिया पर बेली डांस की धूम, अब बॉलीवुड की इस हसीन एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर
इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल '5 शेड्स ऑफ लव (5 Shades of Love)' होगा और ये पूरी तरह से अमेरिका इरॉटिक फिल्म फ्रेंचाइजी 'फिफ्टी शेड्ट ऑफ ग्रे (50 Shades of Grey)' से इंस्पायर होगा. सोनल पहले दो सिंगल्स में नजर आएंगी जिन्हें जुबिन नॉटियाल ने गाया है. यह पहला मौका होगा जब सोनल चौहान किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी.
अब ऐसे नजर आने लगे हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा, फोटो हुई वायरल...
अनुभव सिन्हा पांच म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करेंगे. अनुभव लंबे समय बाद कोई म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करने जा रहे हैं. पहले दो सॉन्ग्स की शूटिंग लंदन में होगी क्योंकि इन रोमांटिक सॉन्ग को शूट करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती थी. सोनल चौहान बॉलीवुड और साउथ दोनों ही जगह किस्मत आजमा चुकी हैं, और '3जी' फिल्म में तो अपनी गायकी के हुनर को भी दिखा चुकी हैं. 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का नाम इन सॉन्ग के साथ जुड़ जाने से जाहिर है, फैन्स में कुछ अनोखा देखने क्युरोसिटी जग गई होगी, वैसे भी इस तरह की इंस्पिरेशन के जरिये क्या नया किया जा सकता है, देखना तो बनता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं