नई दिल्ली:
कलर्स पर शुरू हुआ नया शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में इन दिनों लोगों को काफी इंटरटेन कर रहा है. शनिवार और रविवार को आने वाला इस कार्यक्रम का फॉरमेट लगभग कपिल के शो से मिलता जुलता है. बिग बॉस के खत्म होने के तुंरत बाद आने वाला यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस शो में आने वाले मेहमान के साथ हंसी-मजाक और रैपिंग भी किया जाता है. इस बार बीते वीकेंड रविवार को बिहार के भोजपुरी स्टार्स के जलवे देखने को मिले तो वहीं पंजाबी सिंगर भी यहां पहुंचे. भोजपुरी फिल्मों के स्टार कलाकार रवि किशन और सिंगर पवन कुमार पहुंचे थे. वहीं पंजाबी सिंगर हार्डी संधु और गुरू रंधावा भी अपने रंग में दिखे.
पढ़ें: खुद को लता मंगेशकर से एक कदम आगे समझती हैं ढिंचैक पूजा !
इस बार के प्रोग्राम में रवि किशन ने शो के शुरूआत में ही आदित्य नारायण के साथ मिलकर रैपिंग की. जिसमें रवि ने आदित्य का जमकर मजाक उड़ाया. शो के इस सेगमेंट में मेहमान सेलिब्रेटी का आदित्य मजाक उड़ाते हैं, जिसपर स्टार अपना जवाब देते हैं.
इस बार आदित्य ने रवि किशन ने सवाल किया कि 'रवि किशन आप भोजपुरी के सुपरस्टार कहलाते हैं, फिर क्यों साउथ के फिल्मों में काम मांगने जाते हैं.' इस जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा, 'तुम सबको मिलकर जितना पैसा ये आदित्य चैनल जितना देती है, पान खाकर मेरी ऑडियंस थूक देती है.' इस शो में ऐसे ही कई सेगमेंट हैं जिसमें हंसी-मजाक से ठहाके लगा सकते हैं.
देखें वीडियो-
बता दें कि 'एंटरटेनमेंट की रात' को कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' की जगह पर लाया गया है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें हर हफ्ते फिल्म रिलीज होने वाले स्टार्स आते हैं, जैसा कि पहले कपिल के शो में देखा जाता था.
VIDEO: पहले से ही आ रही थी बीजेपी की जीत की आवाज : रवि किशन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: खुद को लता मंगेशकर से एक कदम आगे समझती हैं ढिंचैक पूजा !
इस बार के प्रोग्राम में रवि किशन ने शो के शुरूआत में ही आदित्य नारायण के साथ मिलकर रैपिंग की. जिसमें रवि ने आदित्य का जमकर मजाक उड़ाया. शो के इस सेगमेंट में मेहमान सेलिब्रेटी का आदित्य मजाक उड़ाते हैं, जिसपर स्टार अपना जवाब देते हैं.
इस बार आदित्य ने रवि किशन ने सवाल किया कि 'रवि किशन आप भोजपुरी के सुपरस्टार कहलाते हैं, फिर क्यों साउथ के फिल्मों में काम मांगने जाते हैं.' इस जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा, 'तुम सबको मिलकर जितना पैसा ये आदित्य चैनल जितना देती है, पान खाकर मेरी ऑडियंस थूक देती है.' इस शो में ऐसे ही कई सेगमेंट हैं जिसमें हंसी-मजाक से ठहाके लगा सकते हैं.
देखें वीडियो-
बता दें कि 'एंटरटेनमेंट की रात' को कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' की जगह पर लाया गया है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें हर हफ्ते फिल्म रिलीज होने वाले स्टार्स आते हैं, जैसा कि पहले कपिल के शो में देखा जाता था.
VIDEO: पहले से ही आ रही थी बीजेपी की जीत की आवाज : रवि किशन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Entertainment Ki Raat, Bhojpuri, Ravi Kishan, Pawan Kumar, Colors TV, एंटरटेनमेंट की रात, भोजपुरी, रवि किशन, पवन कुमार, कलर्स टीवी