
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंटरटेनमेंट की रात शो में भोजपुरी स्टार्स का जलवा
रवि किशन और पवन कुमार ने की थी शिरकत
रवि किशन ने आदित्य नारायण का उड़ाया मजाक
पढ़ें: खुद को लता मंगेशकर से एक कदम आगे समझती हैं ढिंचैक पूजा !
इस बार के प्रोग्राम में रवि किशन ने शो के शुरूआत में ही आदित्य नारायण के साथ मिलकर रैपिंग की. जिसमें रवि ने आदित्य का जमकर मजाक उड़ाया. शो के इस सेगमेंट में मेहमान सेलिब्रेटी का आदित्य मजाक उड़ाते हैं, जिसपर स्टार अपना जवाब देते हैं.
इस बार आदित्य ने रवि किशन ने सवाल किया कि 'रवि किशन आप भोजपुरी के सुपरस्टार कहलाते हैं, फिर क्यों साउथ के फिल्मों में काम मांगने जाते हैं.' इस जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा, 'तुम सबको मिलकर जितना पैसा ये आदित्य चैनल जितना देती है, पान खाकर मेरी ऑडियंस थूक देती है.' इस शो में ऐसे ही कई सेगमेंट हैं जिसमें हंसी-मजाक से ठहाके लगा सकते हैं.
देखें वीडियो-
बता दें कि 'एंटरटेनमेंट की रात' को कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' की जगह पर लाया गया है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें हर हफ्ते फिल्म रिलीज होने वाले स्टार्स आते हैं, जैसा कि पहले कपिल के शो में देखा जाता था.
VIDEO: पहले से ही आ रही थी बीजेपी की जीत की आवाज : रवि किशन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Entertainment Ki Raat, Bhojpuri, Ravi Kishan, Pawan Kumar, Colors TV, एंटरटेनमेंट की रात, भोजपुरी, रवि किशन, पवन कुमार, कलर्स टीवी