विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2024

सलमान खान की फिल्म के बिना अधूरी है ईद 2024, सिल्वर स्क्रीन पर सुपरस्टार की मौजूदगी के बारे में फैंस ने कही ये बात

सलमान खान नहीं बल्कि इस बार ईद 2024 के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बड़े मियां छोटे मियां के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार हैं.

सलमान खान की फिल्म के बिना अधूरी है ईद 2024, सिल्वर स्क्रीन पर सुपरस्टार की मौजूदगी के बारे में फैंस ने कही ये बात
सलमान खान को ईद 2024 में मिस कर रहे हैं फैंस
नई दिल्ली:

सलमान खान इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक सबसे बड़ा नाम हैं. ये मेगास्टार अपनी ऑन-स्क्रीन लार्जर देन लाइफ प्रेजेंस, बेमिसाल करिश्मा, स्वैग और एटीट्यूड की वजह से देश भर में बड़े फैन बेस को एंजॉय करते हैं. जब उन्होंने अपनी ऑन-स्क्रीन लेजर देन लाइफ इमेज से दर्शकों को चकित किया है, बता दें कि उनका ऑफ-स्क्रीन परसोना भी उतना ही जादुई है. साल 2009 से सलमान खान ने वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, भारत और पिछले साल की रिलीज किसी का भाई किसी की जान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस और दर्शकों को नवाजा है. कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ ईद पर, सलमान खान ने अपने आप को इस त्योहार के साथ जुदा कर दिया है. हर साल फैंस और दर्शक सुपरस्टार की फिल्म को ईद पर देखने के इंतजार करते हैं. लेकिन इस साल अलग है क्योंकि सुपरस्टार की कोई ईद रिलीज नहीं है.

ईद पर सलमान खान की फिल्मों की कमी बिना किसी शक उनके फैंस को खल रही है. इसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है क्योंकि फैंस इस ईद पर सलमान खान की फिल्मों को मिस कर रहे हैं.

जहां एक तरफ फैंस और दर्शक ईद पर सलमान खान की फिल्म को मिस कर रहे हैं, वहीं सुपरस्टार ने अपनी अगली ईद रिलीज के तौर पर एक बड़े बजट की फिल्म की घोषणा कर दी है. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए डायनामिक प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ हाथ मिलाया है. घोषणा के बाद से ही दर्शक उन्हें ईद 2025 में स्क्रीन पर धमाल मचाते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच, सलमान खान आने वाले साल में कुछ रोमांचक फिल्मों में नजर आएंगे, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. जबकि इस ईद 2024 में सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के साथ तैयार हैं. 

Aadujeevitham: आखिर क्यों सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनने में लगे 16 साल?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com