विज्ञापन

पहले हमारे पास ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं, अब इंडस्ट्री में आ चुका है काफी बदलाव : संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच अभिनेता ने पिछले दशकों में फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर बात की.

पहले हमारे पास ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं, अब इंडस्ट्री में आ चुका है काफी बदलाव : संजय दत्त
पहले हमारे पास ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं, अब इंडस्ट्री में आ चुका है काफी बदलाव : संजय दत्त
नई दिल्ली:

अभिनेता संजय दत्त की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच अभिनेता ने पिछले दशकों में फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव पर बात की. अभिनेता का मानना है कि उनके समय में इतनी सुविधाएं नहीं होती थीं, जितनी आज के समय में एक्टर्स को मिली हुई हैं. संजय दत्त ने अपकमिंग फिल्म 'भूतनी' में काम करने वाले अपने युवा पीढ़ी के सह-कलाकारों पर बात की और उन्हें प्रतिभाशाली बताया. अभिनेता का मानना है कि आज के एक्टर्स के लिए चीजें आसान हो गई हैं.

उन्होंने कहा, "फिल्म में सभी यंग एक्टर्स बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें इसलिए चुना गया है, क्योंकि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन दिया. आज के सितारों को यह फायदा है कि उनके पास एक तैयार की गई स्क्रिप्ट होती है और उनके संवाद उन्हें पहले ही बता दिए जाते हैं." फिल्म में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं.

उन्होंने आगे बताया, "हमारे पास वह सुविधा नहीं थी. आज के समय में इंडस्ट्री बहुत अलग तरीके से काम करती है. आज के एक्टर्स के पास बहुत सी सुविधाएं हैं, चाहे वह शॉट्स के बीच वैनिटी वैन में आराम करना हो या कुछ और, हम अपने समय में बहुत अलग तरीके से काम करते थे." इससे पहले संजय दत्त ने ‘द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने 'भाई' और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म में काम करने की पुष्टि की थी. अभिनेता ने यह भी बताया कि यह फिल्म एक एक्शन मनोरंजक फिल्म होगी.

इस बीच, 'द भूतनी' के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला ट्रैक 'महाकाल महाकाली' रिलीज किया. ‘द भूतनी' को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है. हुनर मुकुट और मान्यता दत्त फिल्म के को- प्रोड्यूसर हैं. फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com