Dunki Diaries: राजकुमार हिरानी की मच अवेटेड फिल्म डंकी की रिलीज नजदीक आ रही है और फैन्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हर गुजरते दिन के साथ उत्साह बढ़ता जा रहा है क्योंकि दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एंजॉय करने के लिए बेकरार बैठे हैं. वहीं रिलीज करीब होने के साथ फिल्म का प्रचार भी जोरों पर है. ऐसे में शाहरुख खान और इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के बीच डंकी के मतलब को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी डंकी के नाम का मतलब बता दिया है.
दरअसल डंकी की रिलीज से पहले मेकर्स ने डंकी डायरीज़ के नाम से एक वीडियो रिलीज किया है. जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू और राजकुमार हिरानी इस फिल्म के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में राजकुमार हिरानी ने बताया है कि आखिर डंकी फिल्म बनाने का उनके पास आइडिया कहां से आया और इसका मतलब क्या होता है. वीडियो में राजकुमार हिरानी ने बताया कि एक बार वह पंजाब के जालंधर में गए थे. वहीं उन्होंने लोगों के घरों की छत बड़े-बड़े प्लेन और विदेशी विरासते का पुतले देखे.
जिसे देखने के बाद राजकुमार हिरानी ने इसके बारे में पता लगया. जिसके बाद उन्हें पता चला कि जालंधर में जिनके घर से लोग विदेश में जाते हैं वह अपनी शान के लिए ऐसे पुलते बना लेते हैं. राजकुमार हिरानी ने यह भी बताया कि पंजाब के लोग विदेश जाने के लिए न केवल गुरुद्वारे जाकर मन्नत मांगते हैं बल्कि हर एक तरीका भी अपनाते हैं. वहां के लोग अवैध रास्ते से भी विदेश जाते हैं, इस अवैध रास्ते को डॉन्की रूट कहते हैं, जिसके ऊपर फिल्म का नाम डंकी रखा गया है. इसके बाद राजकुमार हिरानी, शाहरुख खान और तापसी पन्नू ने और भी ढेर सारी बातें की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं