ये दास्तां उस एक्ट्रेस की है जिसे बॉलीवुड में हीरोइन्स के लिए तय मापदंड से परे जाकर काम मिला. पहली ही फिल्म से ऐसी शौहरत मिली की डायरेक्टर्स की लाइन लग गई. कहा तो ये भी जाता है कि उस वक्त इस एक्ट्रेस से दूसरी एक्ट्रेस खार खाने लगी थीं. वो बॉलीवुड के शीर्ष की तरफ बढ़ती जा रही थीं. लेकिन इस एक्ट्रेस की किस्मत ने भी उसका कोई खास साथ नहीं दिया. शूटिंग के दौरान ही इस एक्ट्रेस के साथ ऐसा हादसा हुआ कि सब कुछ बदल गया. जो डायरेक्टर डेट के लिए लाइन लगा कर खड़े रहते थे उन्होंने काम तक देने से मना कर दिया. पहले शौहरत और फिर इस दर्दनाक हादसे से गुजरने वाली एक्ट्रेस हैं रामेश्वरी.
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की ताल्लूरी रामेश्वरी की बड़ी बड़ी सी आंखें, भोली सी मुस्कान और सांवली सी सूरत देखकर उनकी सहेलियां उन्हें हीरोइन ही कहा करती थी. बचपन से ही रामेश्वरी खुद भी हीरोइन ही बनना चाहती थीं. 1975 में वो अपना शहर छोड़ कर एक्टिंग सीखने पुणे आ गईं. उस वक्त किस्मत पूरी तरह से रामेश्वरी के साथ थी. ये वही समय था जब राजश्री प्रोडक्शन अपनी फिल्म "दुल्हन वही जो पिया मन भाए' के लिए ऐसी ही सलोनी सूरत तलाश रहे थे. जो ग्लैमर से जुड़ी न नजर आए. रामेश्वरी उनके पैमाने पर बिल्कुल फिट बैठीं. इस फिल्म के रिलीज होते ही रामेश्वरी की शौहरत को पर लग गए. इसके बाद वो तेलुगु मूवी सीता मां लक्ष्मी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहीं और मिथुन चक्रवर्ती के साथ मेरा रक्षक मूवी भी खासी हिट साबित हुई.
रामेश्वरी जिस तेजी से बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बनने की तरफ बढ़ रही थीं, उतनी ही तेजी से वो नीचे गिरीं. दोष उनका नहीं उनकी किस्मत का था जिसने उनका साथ देने से इंकार कर दिया. बात 1979 की है. रामेश्वरी सुनैना नाम की फिल्म के लिए एक नेत्रहीन लड़की बनी थीं. एक सीन में हॉर्स राइडिंग करते हुए वो गिर पड़ीं और उनकी आंख में चोट आ गई. चोट इतनी भयानक थी कि अमेरिका के डॉक्टर्स ने उन्हें पूरे नौ महीने आराम करने की सलाह दी और उसके बाद ऑपरेशन हुआ. उसके बाद जब रामेश्वरी ने वापसी की तब उन्हें न पहले जैसा काम मिला न पहले जैसी पहचान मिली.
ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Talluri Rameswari, Talluri Rameswari News, Talluri Rameswari Life, Talluri Rameswari Life Facts, Dulhan Wahi Jo Piya Ban Bhaye Actress, Talluri Rameswari Accident, Talluri Rameswari Movies, Talluri Rameswari Career, Talluri Rameswari Tales, Talluri Rameswari Stories, Talluri Rameswari Age, Talluri Rameswari Family, Talluri Rameswari Husband, Where Is Talluri Rameswari, Talluri Rameswari Son, Talluri Rameswari Daughter