Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 कैसी है? ड्रीम गर्ल 2 का रिव्यू? ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? ड्रीम गर्ल 2 की कमाई पहले दिन कितनी हुई? इन सभी सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. ओएमजी 2, गदर 2 और जेलर को टक्कर देने 25 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर उतरी ड्रीम गर्ल 2 का पहले दिन का कलेक्शन अच्छा तो रहा लेकिन वह ड्रीम गर्ल के ओपनिंग डे के कलेक्शन को पीछे नहीं छोड़ पाई है. हालांकि पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन कितना होता है. यह देखना दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर को फैंस का बेतहाशा प्यार मिला है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आय़ुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 का ओपनिंग डे का कलेक्शन 9.7 करोड़ रहा है. जबकि ड्रीम गर्ल का 10 करोड़ था. हालांकि दोनों में कम ही फासला है. लेकिन यह कहीं बढ़ ना जाए यह इस वीकेंड पर देखना पड़ सकता है.
फिल्म की बात करें तो ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा, विजय राज और मनजोत सिंह अहम किरदार में नजर आए थे. जबकि ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना और विजय राज के अलावा नए एक्टर्स शामिल हुए हैं, जिसमें अनन्या पांडे, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है. वहीं बजट की बात करें तो ड्रीम गर्ल 2 केवल 35 करोड़ में बनी है.
बता दें, फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की अब तक 27 हजार टिकट बिक चुकी हैं, जिसके चलते वीकेंड पर आयुष्मान खुराना की फिल्म का कलेक्शन कितना होने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं