
अनुपमा परमेश्वरन और प्रदीप रंगनाथन स्टारर रिटर्न ऑफ द ड्रैगन फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. अश्वथ मारिमुथु के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और 10 दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म तमिल के साथ ही तेलुगु में भी रिलीज की गई है और दर्शकों को इस फिल्म का बहुत प्यार मिल रहा है. यह फिल्म इंजीनियरिंग के स्टूडेंट पर है जो फेल हो जाता हैं और उसका उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता हैं.
ड्रैगन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
ड्रैगन मूवी ने 1.20 करोड़ रुपए के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ ओपनिंग की और 10 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. इस फिल्म ने दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.15 करोड़, चौथे दिन 1.5 करोड़, 5 दिन 85 लाख, छठवें दिन 1.90 करोड़, सातवें में दिन 1.25 करोड़, आठवें दिन 1.10 करोड़, नौवें दिन 1.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन भारत में किया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो इस फिल्म में तमिलनाडु में 51.25 करोड़, तेलुगु स्टेट्स में 13.65 करोड़, कर्नाटक में 7.30 करोड़ और विदेशों में 21.80 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, इसके साथ ही इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
ड्रैगन की स्टोरी
ड्रैगन में प्रदीप रंगनाथन ड्रैगन के किरदार में हैं, जो इंजीनियरिंग में फेल हो जाता है और उसकी गर्लफ्रेंड (अनुपमा परमेश्वरन) के साथ ब्रेकअप हो जाता है. नकली सर्टिफिकेट यूज करके वह एक हाई प्रोफाइल सॉफ्टवेयर नौकरी हासिल कर लेता हैं और घर बसाने के लिए अमीर लड़की ढूंढता है. लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल को उसकी धोखाधड़ी का पता चल जाता हैं और वो उसे चेतावनी देते हैं कि कॉलेज वापस लौटकर असली डिग्री हासिल करो या बर्बादी का सामना करो. इसके बाद ड्रैगन दोबारा कैंपस में जाता हैं और अतीत का सामना करके अपनी जिंदगी को बेहतर बनाता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं