विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

नहीं रहीं दूरदर्शन सीरियल उड़ान की एक्ट्रेस कविता चौधरी, ललिता जी बन हुईं थी घर-घर मशहूर

दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक उड़ान में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस कविता चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से अमृतसर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है.

नहीं रहीं दूरदर्शन सीरियल उड़ान की एक्ट्रेस कविता चौधरी, ललिता जी बन हुईं थी घर-घर मशहूर
नहीं रहीं दूरदर्शन सीरियल की एक्ट्रेस कविता चौधरी
नई दिल्ली:

दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक उड़ान में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस कविता चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से अमृतसर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है. कविता चौधरी 67 साल की थीं. टीवी सीरियल के अलावा एक्ट्रेस 1980 के दशक में भारत में सर्फ डिटर्जेंट विज्ञापनों में गृहिणी ललिता जी के रूप में भी लोकप्रिय थे. कविता चौधरी बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस के भतीजे अजय सयाल ने उनके निधन की जानकारी दी है. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अजय सयाल ने कहा, 'कल रात करीब 8.30 बजे अमृतसर के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी हालत गंभीर हो गई.' यहां गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया. कविता चौधरी के परिवार में सयाल और उनकी भतीजी हैं. कविता चौधरी को महिला सशक्तिकरण के बारे में प्रगतिशील शो उड़ान में आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह के किरदार के लिए जाना जाता था, जो 1989 और 1991 के बीच दूरदर्शन पर आता था.

एक्टिंग के अलावा कविता चौधरी ने धारावाहिक लिखा और निर्देशित किया, जो उनकी बड़ी बहन और पुलिस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन से प्रेरित था. उड़ान, जिसमें शेखर कपूर भी थे, एक आईपीएस अधिकारी बनने की चाहत रखने वाली महिला के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. समीक्षकों द्वारा प्रशंसित शो, जिसने महिलाओं की एक पीढ़ी को सार्वजनिक सेवा के लिए प्रेरित किया, को महामारी के दौरान फिर से दूरदर्शन पर वापस लाया गया था. बाद में कविता चौधरी ने दूरदर्शन के शो योर ऑनर और आईपीएस डायरीज़ का निर्माण किया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com