मंगल को जन्मे, मंगलमयी हनुमान- नब्बे के दशक के बच्चे या युवा हैं तो ये लाइनें जरूर पहचानते होंगे. दूरदर्शन पर आने वाले एक बहुत ही मशहूर शो का ये टाइटल सॉन्ग है. ये शो भगवान हनुमान की कथाओं पर बेस्ड था. जिसमें भगवान राम से लेकर कृष्ण और शिवजी भी नजर आए. इस शो को डायरेक्ट किया था गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर संजय खान ने. साल था 1997, और इस शो का नाम था जय हनुमान. जिससे जुड़े कई रोचक तथ्य हैं. शो में कई अभिनेता ऐसे किरदारों में नजर आए. जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
ये एक्टर बने थे हनुमान
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे शो के टाइटल ट्रैक को देखकर आप संभवतः इस कलाकार को पहचान ही गए होंगे. ये कलाकार हैं राज प्रेमी. जो उस दौर के बहुत मशहूर और उम्दा एक्टर्स में से एक थे. राज प्रेमी को हनुमान के रोल के लिए चुना गया था. सिर्फ हनुमान ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि इस शो में भगवान शिव के किरदार में भी वही नजर आए थे. उसके अलावा शो में उपासना सिंह भी थीं. और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर आर्टिस्ट और सांसद रवि किशन भी इस शो का अहम हिस्सा थे. उन्होंने इस शो में भगवान कृष्ण का रोल अदा किया था.
इरफान खान को मिला था अहम किरदार
जाहिर सी बात है जो शो भगवान हनुमान पर बेस्ड होगा उसमें रामायण से जुड़े कैरेक्टर भी नजर आएंगे ही. रामायण का एक बहुत अहम किरदार है वाल्मीकि. जिन्होंने रामायण की रचना भी की और भगवान राम को बड़े पाठ भी सिखाए. इरफान खान खान ने जय हनुमान में उन्हीं वाल्मीकि जी का रोल अदा किया था. इसके अलावा वो टीवी की दुनिया में चंद्रकांता जैसा शो करके भी शोहरत हासिल कर चुके थे. वाल्मीकि के रोल के लिए वो लंबी दाढ़ी और लंबे बालों में दिखाई दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं