
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपने काम के लिए और अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति को खरी-खोटी सुनाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, एक व्यक्ति समुद्र में पूजा सामग्री फेंक रहा होता है, जिसे लेकर एक्ट्रेस गुस्सा हो जाती हैं और पूछती हैं कि आपने इसे यहां क्यों फेंका. दिव्यांका त्रिपाठी का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति समुद्र में पूजा सामग्री फेंक रहा है. वहीं, दूसरी और कुछ लोग वहां फैले कचरे की सफाई करने में लगे हुए हैं. व्यक्ति को पानी में कचरा फेंकते देख एक्ट्रेस भड़क जाती हैं, जिसे लेकर वह उस पर चिल्लाती भी हैं कि उन्होंने यहां कचरा क्यों फेंका. इसपर व्यक्ति कहता है कि यह लोग साफ कर देंगे. इस बात से दिव्यांका त्रिपाठी भड़क जाती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "भारतीयों को समुद्र में पूजा सामग्री फेंकना रोकना चाहिए."
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है, जिसने सबका खूब ध्यान खींचा है. बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. बनूं मैं तेरी दुल्हन से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्यांका कई सीरियल्स में जबरदस्त किरदार निभाती दिखाई दीं. आखिरी बार एक्ट्रेस ये है मोहब्बतें में दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी जोड़ी को करण पटेल के साथ काफी पसंद भी किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं