विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2024

'आलिया में बहुत जिगरा है, खुद टिकट खरीदे और...', जिगरा के फर्जी कलेक्शन पर फूटा दिव्या खोसला का गुस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya Khosla) भी आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा देखने पहुंची थीं. फिल्म देखने के बाद खाली थिएटर की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और आलिया भट्ट पर गुस्सा उतारा.

'आलिया में बहुत जिगरा है, खुद टिकट खरीदे और...', जिगरा के फर्जी कलेक्शन पर फूटा दिव्या खोसला का गुस्सा
आलिया भट्ट पर भड़कीं दिव्या खोसला
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म जिगरा (Jigra) हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में वेदांग रैना भी आलिया के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म को रिलीज के बाद ऑडियंस और क्रिटिक्स से कुछ खास रिव्यूज नहीं मिले हैं. थिएटर में बहुत ही कम संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya Khosla) भी आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा देखने पहुंची थीं. फिल्म देखने के बाद खाली थिएटर की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और आलिया भट्ट पर गुस्सा उतारा. क्या कहा उन्होंने चलिए आपको बताते हैं.

आलिया पर फूटा दिव्या खोसला का गुस्सा 

दिव्या खोसला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हाली थिएटर की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में पूरा थिएटर खाली नजर आ रहा है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. वह लिखती हैं, "जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी. थिएटर पूरी तरह खाली था. हर जगह थिएटर खाली हो रहे हैं. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. खुद ही टिकट खरीदें और फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जारी कर दिया है. मुझे अफसोस है कि अब तक पेड मीडिया चुप क्यों है".

Latest and Breaking News on NDTV

कितना रहा जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ढीली चल रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘जिगरा' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 4.5 करोड़ रुपए ही हुआ है. छुट्टी वाले दिन भी फिल्म सिनामेघरों में दर्शकों को लाने में नाकामयाब रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com