एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) एक फिटनेस फ्रीक हैं और वह दूसरों को भी प्रेरणा देती रहती हैं. दिशा पटानी ने आज अपनी वर्कआउट एक्सरसाइज से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. उन्होंने एक शानदार जिम वीडियो डाला है. इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई एक क्लिप में हम उन्हें पीले रंग की शॉर्ट्स और स्ट्रैपी बैकलेस फिटनेस गियर पहने हुए देख सकते हैं. वह एक्सरसाइज करती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने एक वेटलिफ्टिंग इमोजी शेयर किया है. फैंस ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो पर कमेंट सेक्शन में फायर और रेड हार्ट आई इमोजी शेयर किए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस. इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का भी कमेंट आय़ा है.
दिशा पटानी (Disha Patani) अपने फिटनेस रूटीन को लेकर सजग रहती हैं. उनका "ट्रिपल किक" वीडियो सबूत है. दिशा के "सबसे अच्छे दोस्त" टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी फोटो के नीचे टिप्पणी करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने एक फायर इमोजी के साथ "क्लियर एएफ" लिखा.
दिशा पटानी के वर्कआउट मोमेंट्स मोटिवेशन बढ़ाने का काम करते हैं. एक बार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जॉ-ड्रॉपिंग रैक पुल सेशन परफॉर्म करती दिखीं. रैक पुल 80 किलो था, इस पर टाइगर श्रॉफ ने उन्हें "वंडर वुमन" कहा. उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने लिखा, "फायर." दिशा पटानी (Disha Patani) अगली फिल्म एक विलेन 2 में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगी. उनकी अगली फिल्म योद्धा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं