विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2017

बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' के बाद इस ऐतिहासिक फिल्म में नजर आएंगी दिशा पाटनी

दिशा ने ट्वीट कर कहा, "संघमित्रा के लिए वास्तव में बहुत उत्सुक हूं. इस शानदार फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."

बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2' के बाद इस ऐतिहासिक फिल्म में नजर आएंगी दिशा पाटनी
दिशा पाटनी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'संघमित्रा' के लिए एक्साइटेड हैं दिशा पाटनी
श्रुति हासन को लेकर 'संघमित्रा' बनने वाले थे मेकर्स
इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 2' की शूटिंग में बिजी हैं दिशा
नई दिल्ली: एक्ट्रेस दिशा पाटनी भले ही दो फिल्म पुरानी हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है. हॉलीवुड सुपरस्टार जैकी चैन के साथ 'कुंग फू योगा' और सुशांत सिंह राजपूत के साथ एम एस धोनी की बायोपिक में नजर आ चुकीं दिशा इन दिनों कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 2' की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बीच खबरें हैं कि दिशा पाटनी तामिल ऐतिहासिक फिल्म 'संघमित्रा' में मुख्य किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में पहले श्रुति हसन को इस किरदार के लिए लिया गया था. श्रुति को इससे पहले 'अनिवार्य परिस्थितियों' के कारण 'संघमित्रा' से बाहर कर दिया गया था. 

पढ़ें: 150 करोड़ बजट वाली फिल्म से जुड़ीं दिशा पाटनी, किया इस स्टार डॉटर को Replace!

दिशा ने शनिवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की. दिशा ने ट्वीट कर कहा, "संघमित्रा के लिए वास्तव में बहुत उत्सुक हूं. इस शानदार फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."पढ़ें: स्‍वीमिंग पूल में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी साथ-साथ... और आई यह खबर

फिल्म को सुंदर सी द्वारा बनाया जा रहा है और निर्माण श्री थेनांदल फिल्मस द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म में दिशा के अलावा जयम रवि और आर्य होंगे और संगीत ए आर रहमान का होगा. 'संघमित्रा' की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी. 

Video: गीतकार इरशाद कामिल से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: