विज्ञापन

बिग बी, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र के बाद डंकी के डायरेक्टर की बारी, मध्य प्रदेश सरकार राजकुमार हिरानी को देगी ये खास सम्मान

राजकुमार हिरानी इंडियन सिनेमा के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा सामाजिक मुद्दों को उजागर करते आए हैं. अब इस इवेंट में उन्हें इंडस्ट्री में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.

बिग बी, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र के बाद डंकी के डायरेक्टर की बारी, मध्य प्रदेश सरकार राजकुमार हिरानी को देगी ये खास सम्मान
राजकुमार हिरानी को किशोर कुमार सम्मान
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश सरकार ने लीजेंडरी किशोर कुमार (Kishore Kumar) को श्रद्धांजलि देते हुए फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) को प्रेस्टीजियस किशोर कुमार सम्मान 2023 (Kishore Kumar Samman 2023) से नवाजने का फैसला किया है. यह सम्मान समारोह 13 अक्टूबर को खंडवा, जो किशोर कुमार का होमटाउन है, में उनकी डेथ एनिवर्सरी पर आयोजित किया जाएगा. पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले इस इवेंट को इंडियन सिनेमा के महानायक को समर्पित किया गया है.

राजकुमार हिरानी इंडियन सिनेमा के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा सामाजिक मुद्दों को उजागर करते आए हैं. अब इस इवेंट में उन्हें इंडस्ट्री में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. राजकुमार हिरानी, जो 3 ईडियट्स, पीके, संजू, मुन्ना भाई एमबीबीएस और डंकी जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने पिछले दो दशकों में बॉलीवुड की कहानी कहने के तरीकों में बदलाव लाया है. 2024 में वह इंडियन सिनेमा में 20 साल पूरे कर रहे हैं, उनकी शुरुआत 2003 में मुन्ना भाई एमबीबीएस से हुई थी. यह अवार्ड इस मील का पत्थर मानते हुए उनके योगदान को और भी खास बनाता है.

कई सालों से कई नामी सेलिब्रिटीज जैसे अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, और शत्रुघ्न सिन्हा को किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और लिरिसिस्ट भी इस सम्मान का हिस्सा रहे हैं। इस साल, राजकुमार हिरानी को यह अवॉर्ड भोपाल के कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा दिया जाएगा, जो उन्हें भारतीय सिनेमा के दिग्गजों में और भी ऊंचा दर्जा दिलाएगा.

इस इवेंट में किशोर नाइट भी शामिल होगी, जो किशोर कुमार को समर्पित एक स्पेशल म्यूजिकल श्रद्धांजलि होगी. मुंबई के मशहूर गायक नीरज श्रीधर और उनकी टीम किशोर दा के कुछ सबसे पसंदीदा गाने पेश करेंगे. यह उनके एवर ग्रीन म्यूजिक लवर्स के लिए एक पुरानी यादों को ताज़ा करने वाली रात होगी. किशोर कुमार की जिंदगी और विरासत का ये उत्सव, राजकुमार हिरानी को सम्मानित करने के साथ, ये सुनिश्चित करता है कि किशोर कुमार का प्रभाव आगे आने वाली पीढ़ियों के फिल्म मेकर्स और मुजिशियंस को प्रेरित करता रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
श्रीदेवी का पुराना वीडियो वायरल, जब हवा हवाई ने प्लेन में अमरीश पुरी के साथ किया था फिल्म का म्यूजिक लॉन्च
बिग बी, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र के बाद डंकी के डायरेक्टर की बारी, मध्य प्रदेश सरकार राजकुमार हिरानी को देगी ये खास सम्मान
5 साल पहले रिलीज हुई थी ये रियल मर्डर मिस्ट्री, 9 साल के साइको किलर का दिखा था खौफनाक खेल, एक-एक सीन पर दहल जाएगा दिल
Next Article
5 साल पहले रिलीज हुई थी ये रियल मर्डर मिस्ट्री, 9 साल के साइको किलर का दिखा था खौफनाक खेल, एक-एक सीन पर दहल जाएगा दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com