80 के दशक में रामानंद सागर की रामायण में माता सीता के रोल से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर की अपकमिंग मूवी यानी बॉलीवुड की रामायण पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा लोगों को धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. जबकि उन्होंने खुलासा किया कि क्यों उन्हें रामायण का रीमेड बनाने का आइडिया पसंद नहीं आया.
एक्ट्रेस ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं उन लोगों से काफी निराश हूं जो रामायण बनाते रहते हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आपको ऐसा करना चाहिए. लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि लोगों को बार-बार रामायण बनानी चाहिए क्योंकि हर बार जब वे इसे बनाते हैं, तो वे कुछ नया लाना चाहते हैं. एक नई कहानी, एक नया कोण, एक नया रूप. जैसे कृति सेनन के लिए, उन्होंने आदिपुरुष में उसे गुलाबी रंग की साटन दी. उन्होंने सैफ को एक अलग रूप दिया क्योंकि वे रचनात्मक रूप से कुछ अलग करना चाहते थे. लेकिन फिर आप जो कर रहे हैं, वह रामायण के पूरे प्रभाव को खराब कर रहा है.”
आगे उन्होंने कहा, किसी को धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए और उसे छोड़ देना चाहिए. बस मत करिए. रामायण के अलावा भी बहुत सारी कहानियां हैं, जो की जा सकती हैं. बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों हैं उनके बारे में बात करें. बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके बारे में बात की जा सकती है. इतिहास में ऐसे गुमनाम नायक जिन्होंने आजादी के लिए वीरता दिखाई. सिर्फ़ रामायण ही क्यों?”
गौरतलब है कि रामायण में रणबीर कपूर को राम और साई पल्लवी को सीता के किरदार में देखा जाएगा. जबकि अरुण गोविल, जो 80 के दशक की पॉपुलर रामायण में राम बने थे वह इस मूवी में दशरथ का रोल निभा रहे हैं. जबकि कैकई के रोल में लारा दत्ता नजर आएंगे, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं