
फैन हो तो ऐसा... सलमान खान के अनगिनत चाहने वालों में से एक इस फैन की चर्चा हर तरफ हो रही है, जो अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट करने के लिए सिकंदर की रिलीज से 1.72 लाख की टिकट खरीदकर बेचता हुआ नजर आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस जहां इस शख्स को सलमान खान का डायहार्ड फैन बताते हुए नजर आ रहे हैं तो उनकी तारीफें करते हुए दिख रहे हैं. इसके चलते इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सलमान खान के इस फैन का नाम कुलदीप कासवान है, जो भाईजान का डायहार्ड फैन है. वह राजस्थान का रहने वाला है, जो सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 1.72 लाख की टिकटें खरीदकर फ्री में बांटता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने भाईजान के बारे में कहा, "मैं सलमान खान के लिए कुछ न कुछ करता रहता हू. उनके जन्मदिन पर मैंने ज़रूरतमंदों को खाना बांटा और अब मैं टिकट बांट रहा हूं. मैंने करीब 1 लाख 72 हज़ार खर्च करके 800 टिकटें खरीदी हैं और मैं उन्हें सभी को बांटूंगा."
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, सलमान खान के कुलदीप नाम के इस फैन ने 6.35 लाख के बीइंग ह्यूमन के कपड़े भाईजान के बर्थडे पर बांटे थे. कुलदीप ने कहा, "हमने उन्हें गिफ्ट में दिया. कुछ अभी भी बचे हुए हैं, और हम उन्हें अगले 2-3 दिनों तक अपने होमटाउन में रखेंगे. बीइंग ह्यूमन एक एनजीओ के रूप में स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है, और हमें उनका समर्थन करना चाहिए. जबकि हम अक्सर बाहर से कपड़े खरीदते हैं, मैं यह बताना चाहता हूं कि जब हम स्टोर से खरीदते हैं, तो हमारा पैसा ऐसे अच्छे कारणों का सपोर्ट करने में जाता है."
गौरतलब है कि कुछ समय के ब्रेक के बाद सलमान खान एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौटे हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो कि 2014 में आई किक के बाद पहली बार है. वहीं फिल्म को डायरेक्टर एआर मुरूगदॉस ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं