विज्ञापन

Dhurandhar Box Office Collection Day 35: धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर घातक है इम्पैक्ट, 35 दिनों में 5 रिकॉर्ड ध्वस्त

Dhurandhar Box Office Collection Day 35: रणवीर सिंह की धुरंधर ने 35 दिनों में 5 से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं भारत में 840.85 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. 

Dhurandhar Box Office Collection Day 35: धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर घातक है इम्पैक्ट, 35 दिनों में 5 रिकॉर्ड ध्वस्त
Dhurandhar Box Office Collection : धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Dhurandhar Box Office Collection Day 35: धुरंधर सुनहरे अक्षरों में हर दिन की कमाई के साथ नया इतिहास लिख रही है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इसके बावजूद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई रुकी नहीं है. हाल कुछ ऐसा है कि जहां भारत में 900 करोड़ की तरफ रणवीर सिंह की फिल्म की कमाई बढ़ चुकी है तो वहीं 35 दिनों में दुनियाभर में कमाई 1200 करोड़ पार हो गई है, जिसकी जानकारी जियो स्टूडियोज ने धुरंधर के 35 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ दी है. वहीं इन 35 दिनों में 11 रिकॉर्ड फिल्म ने तोड़े हैं.

धुरंधर ने 35 दिनों में की इतनी कमाई | Dhurandhar Box Office Collection Day 35

जियो स्टूडियोज द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया, घातक इन इम्पैक्ट और ग्लोरियस इन स्केल. धुरंधर वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में राज कर रही हैं. पोस्ट के मुताबिक, धुरंधर ने 35 दिनों में 840.85 करोड़ की कमाई की है. जबकि पहले से चौथे हफ्ते में 784.50 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि पांचवे हफ्ते में आंकड़ा 56.35 करोड़ रहा. वहीं 35वें दिन फिल्म ने 4.70 करोड़ कमाए हैं.

धुरंधर ने 35 दिनों की कमाई के साथ तोड़े 5 रिकॉर्ड | 5 Records by Ranveer Singh Dhurandhar

पहला भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म धुरंधर है, जिसने 34 दिनों में 836.15 करोड़ की कमाई की थी और शाहरुख खान की जवान को 640.25 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ पछाड़ दिया था. दूसरा चौथी भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है. तीसरा दुनिया में पांचवी सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म धुरंधर है. चौथा रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. पांचवा आदित्य धर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. इसके अलावा धुरंधर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए रेटेड फिल्म और 26 दिनों में 700 करोड़ ज्यादा कमाने वाली फिल्म धुरंधर है. हिंदी सिनेमा में दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म धुरंधर है.

धुरंधर के बारे में

3 घंटे 34 मिनट की धुरंधर को आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट और सह निर्माण किया है, जो कि एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी हैं, और मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक अहम रोल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com