विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

तारीफ करने पर शर्माने लगते थे धर्मेंद्र, उस एक्ट्रेस ने बताया किस्सा जिनपर कभी आया था धरम पाजी का दिल

धर्मेंद्र ने अपने दौर में कई एक्शन फिल्में की हैं लेकिन असर जिंदगी में वो बहुत शर्मीले थे. उन्हें जब भी को कॉम्प्लीमेंट देता था तो वो शर्मा जाते थे.

तारीफ करने पर शर्माने लगते थे धर्मेंद्र, उस एक्ट्रेस ने बताया किस्सा जिनपर कभी आया था धरम पाजी का दिल
एक्ट्रेस ने सुनाया धर्मेंद्र तारीफ करने पर शर्माने लगते हैं
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हर बार फैंस को दीवाना बनाया है. धर्मेंद्र ने अपने दौर में कई एक्शन फिल्में की हैं लेकिन असर जिंदगी में वो बहुत शर्मीले थे. उन्हें जब भी को कॉम्प्लीमेंट देता था तो वो शर्मा जाते थे. आज भी धर्मेंद्र वैसे ही हैं. अभी भी वो उतने ही मासूम है जितने पहले थे. कपिल शर्मा शो में एक बार जीनत अमान, अनीता राज और पूनम ढिल्लों आईं थीं. जिसमें कपिल शर्मा ने उनसे कई सारे मजेदार सवाल पूछे थे. उसमें से एक सवाल धर्मेंद्र को लेकर था. इस सवाल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अनीता राज बता रही हैं कि कैसे उनके गाल शरम से लाल हो जाते थे. वीडियो में कपिल पूछते हैं सबसे ज्यादा शाई कौन होता था. तो तीनों एक्ट्रेस धर्मेंद्र का नाम लेती हैं.

टमाटर की तरह गाल हो जाते थे लाल

अनीता राज कहती हैं कि उनको कुछ कहते थे तो वो बिल्कुल लाल हो जाते थे. वो ब्लश करते थे. अगर हम उन्हें कहते थे कि धरमजी आज आप बहुत अच्छे लग रहे हैं तो वो शरमा जाते थे और कहते थे कि क्या कह रही है.


धर्मेंद्र की ये आदत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करके फैंस धर्मेंद्र की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'हमारे धरम जी हैं ही इतने हैंडसम.' दूसरे ने लिखा- 'जट्ट ऐसे ही होते हैं.' वहीं एक ने ढेर सारे हार्ट इमोजी पोस्ट किए.

अनीता राज के करीब आए धर्मेंद्र 

हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने के बाद धर्मेंद्र का दिल फिर से एक एक्ट्रेस पर आ गया. उनका नाम था अनीता राज. रिपोर्ट्स के अनुसार हेमा मालिनी से लव मैरिज के बाद धर्मेंद्र का दिल अनीता राज पर आ गया था. खुद से 26 साल छोटी अनीता के लिए उनका दिल धड़कने लगा. कहा जाता है कि कुछ समय बाद अनीता भी धर्मेंद्र को पसंद करने लगीं. धर्मेंद्र डायरेक्टर्स से अनीता राज को अपने अपोजिट कास्ट करने के लिए भी कहने लगे थे.

वर्कफ़्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. उनके पास आज भी कई प्रोजेक्ट हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी के साथ रोमांस करके धर्मेंद्र के एक बार फिर फैंस दीवाने हो गए थे. इस फिल्म का एक सीन बहुत वायरल भी हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: