धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहे हैं. अब धर्मेंद्र ज्यादातर समय अपने फार्म हाउस पर बीताते हैं. यहां उन्होंने कई पालतू पशुओं को भी पाला हुआ है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी वह आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब धर्मेंद्र अपने नए वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वह अपने फार्म हाउस का नजारा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं दिग्गज एक्टर वीडियो के जरिए यह भी बता रहे हैं कि वह अपने फार्म हाउस पर कैसी जिंदगी जीते हैं. धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह ब्लू ड्रेस में अपने फार्म हाउस के गार्डन में खड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गायें चरती हुई नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पक्षियों की चहचहाट भी सुनाई दे रही है. धर्मेंद्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Tweet, lat ho chali … bore hoon bata deena. pic.twitter.com/UyAJvfBdRZ
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 16, 2023
एक्टर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनके वीडियो की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. इस के अलावा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है. फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
कनिका ढिल्लो की हाउस वार्मिंग पार्टी में पहुंचे कृति सेनन, तमन्ना, हुमा कुरेशी और अन्य सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं