
होली का मौका हो तो कुछ फिल्मी सॉन्ग अपने आप ही जेहन में गूंजने लगते हैं. वैसे भी होली ऐसा फेस्टिवल है जो हिंदी फिल्मों की जान रहा है. कभी फिल्म में नया ट्विस्ट लाने के लिए होली के त्योहार का इस्तेमाल किया गया. तो कभी होली के रंगों से सजे गानों से फिल्म में रंगीन छठा नजर आई. लेकिन क्या होली का कोई सीक्वेंस हीरो या हीरोइन पर भारी पड़ सकता है. बिलकुल पड़ सकता है... अगर आपको यकीन नहीं हो तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उस होली को याद कर सकते हैं जिसमें डाकुओं की एंट्री ने रंग में भंग डाल दिया था.
धर्मेंद्र हेमा की खौफनाक होली
आप इसे रियल लाइफ होली समझने की भूल मत कीजिए. हम धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की रील लाइफ होली की बात कर रहे हैं. इसमें दोनों बहुत ही धूम धाम से होली मनाते हैं. रंगों से पूरी तरह सराबोर होते हैं. लेकिन अगले ही पल होली का हर रंग दहशत के स्याह सन्नाटे में बदल जाता है. क्योंकि उनके गांव पर डाकुओं का हमला हो जाता है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म और गाने की बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म शोले की जिसका होली सॉन्ग आज भी सुनो तो नया सा ही लगता है.
ऐसा है होली सॉन्ग
शोले मूवी का होली सॉन्ग जबरदस्त तरीके से हिट है. इसके बोल हैं... होली के दिन दिल मिल जाते हैं.... इस गाने में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी मिलकर जबरदस्त तरीके से होली खेलते हैं. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दूर से ही एक दूसरे को देखते रहते हैं जैसे ही होली का ये एनर्जेटिक सॉन्ग खत्म होता है. गांव पर डाकू गब्बर सिंह के आदमियों का हमला हो जाता है और होली के रंग खौफ में बदल जाते हैं. फिल्म का सीक्वेंस जैसा भी हो फिल्म का ये होली गीत आज भी होली खेलने वालों की पहली पसंद बना हुआ है. होली के रंग उड़ते हैं तो ये गाना भी जरूर प्ले होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं