धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. उनकी मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. फिल्म के सेट से ही दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. कई सालों तक डेट करने के बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी कर ली. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्में कर चुके हैं. उनकी फिल्म के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसे देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ रहे हैं. साथ कपल का शानदार अंदाज भी देखने को मिल रही है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर में दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. फोटो में हेमा स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पैंट के साथ एक प्रिंटिड टॉप पहना हुआ है. वहीं धर्मेंद्र भी फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शर्ट के साथ ट्राउजर पहना हुआ है. फोटो देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये किस फिल्म की है. एक तरफ जहां इस पुरानी तस्वीर को देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ रहे हैं, वहीं हेमा मालिनी की खूबसूरती और धर्मेंद्र के शानदार लुक पर एक बार फिर लोग फिदा नजर आ रहे हैं. हालांकि तस्वीर के साथ-साथ लोग दिमाग के घोड़े दौड़कर यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर यह किस फिल्म के शूटिंग सेट की तस्वीर है. आपको बता दें कि यह तस्वीर फिल्म आजाद के समय की है जो साल 1978 में आई थी.
फैंस ने बताया फिल्म का नाम
फोटो देखकर लोग पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आजाद. वहीं दूसरे ने लिखा- हैंडसम धर्मेंद्र. एक ने लिखा- मेरी फेवरेट फिल्म. इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. बता दें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में शोले, सीता और गीता, नसीब, अंधा कानून जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई थीं. फैंस को अभी भी दोनों को साथ में देखने का इंतजार है. धर्मेंद्र अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं लेकिन हेमा मालिनी न एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. धर्मेंद्र के पास अभी भी कई प्रोजेक्ट्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं