Devara Box Office Collection: कोरातला शिवा निर्देशित और एनटीआर जूनियर, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज और सैफ अली खान की देवरा 27 सितंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में चेन्नई में देवरा की प्रेस मीट रखी गई थी. इस मौके पर देवरा की टीम के कई सदस्यों ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए. फिल्म की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कहा, 'चेन्नई मेरे लिए बहुत खास है. मेरी मां (श्रीदेवी) के साथ चेन्नई की कई यादें जुड़ी हुई हैं. मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे जो आपने मां को दिया. मैं उतनी ही मेहनत करूंगी. 'देवरा' मेरे लिए एक खास फिल्म है. यह आपको भी पसंद आएगी.'
देवरा के एक्टर जूनियर एनटीआर ने बताया कि बहुत से लोग नहीं जानते कि मैंने कुचुपुड़ी चेन्नई में सीखी. शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि 'देवरा' मेरे लिए कितनी खास है. फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी क्रू को धन्यवाद. ये फिल्म सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि आप सभी के लिए खास होगी. इसे सिनेमाघरों में जरूर देखें. जाह्नवी की बेहतरीन परफॉर्मेंस आपको पसंद आएगी. तमिल निर्देशकों के बीच वेट्रिमरन सर के साथ एक फिल्म बनाने की इच्छा है.'
देवरा पार्ट 1 की रिलीज को सिर्फ 10 दिन बचे हैं. देवरा को प्रीमियर प्री-सेल में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देवरा ने अपने यूएसए प्रीमियर प्री-सेल के सिर्फ 10 दिनों में 45,000 टिकट बेच डाले हैं, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. अकेले उत्तरी अमेरिका में, फिल्म ने 1.75 मिलियन डॉलर (लगभग 14.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है) से ज्यादा के टिकट बेचे हैं. देवरा के बजट की बात करें तो यह 200-300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं