Deva Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की 31 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म देवा की रफ्तार दूसरे दिन भी कायम है. मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज की हिंदी डेब्यू देवा ने दर्शकों का ध्यान शनिवार को भी खींचा. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार देवा ने 11.75 करोड़ की कमाई दो दिनों में हासिल कर ली है, जिसमें पहले दिन 5.50 करोड़ की कमाई हासिल की. जबकि दूसरे दिन 6.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. वहीं बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि देवा लगभग 80 करोड़ के बजट में बनी है.
देवा का ग्लोबल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹10.31 करोड़ तक पहले दिन पहुंचा. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 20 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है. देवा ने सुबह के शो में 5.84%, दोपहर के शो में 11.28% और शाम के शो में 14.20% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. हालांकि फिल्म को हिट साबित होने के लिए अभी 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल करनी होगी.
देवा की कहानी शाहिद द्वारा निभाए गए एसीपी देव अम्ब्रे की है, एक वुमनाइजर और गुस्सैल पुलिस अधिकारी, देव अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या को सुलझाने की कोशिश करते हुए अपनी याददाश्त खो देता है. यह फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ रोशन की 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रूपांतरण है. हालांकि, कहानी को बदलने के लिए स्क्रिप्ट में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे, खासकर क्लाइमेक्स में बड़ा खुलासा देखने को मिलता है. जबकि एक्ट्रेस पूजा हेगड़े देव की प्रेमिका दिव्या सथाये नाम की एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं