
आज सदाबहार अभिनेता देव आनंद का जन्मदिन है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब में हुआ था जन्म
1946 में मिली थी पहली फिल्म
क्लर्क की नौकरी भी की थी
यह भी पढ़ेंः डांडिया में पहुंचा हिंदुस्तानी ठग, शुरू किया ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का प्रमोशन
Video: सदाबहार देव आनंद का सफर
इस नौकरी की खास बात यह था कि उन्हें सैनिकों के खतों को पढ़ना होता था. अगर उनमें कोई आवांछित जानकारी है तो उसे सेंसर करना उनकी नौकरी का हिस्सा था. उन्होंने कुछ समय तक इस नौकरी को किया इसके बाद वे एकाउंटिंग फर्म से जुड़ गए और उन्होंने वहां भी क्लर्क की नौकरी की. देव आनंद को एक्टर बनने का शौक अशोक कुमार को देखकर पैदा हुआ. उन्होंने अशोक कुमार की ‘अछूत कन्या’ और ‘किस्मत’ देखी तो उसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वे एक्टर बनेंगे.
यह भी पढ़ेंः 'पद्मावती': शाहिद कपूर के लुक के लिए लगी है 22 कलाकार और 4 महीने की मेहनत...
इस तरह एक्टिंग में जाने का उनका मन बना तो वे प्रभात फिल्म्स के दफ्तर में जबरदस्ती घुस गए. वे स्टूडियो के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे. स्टूडियो के लोगों को उनकी मुस्कान, आंखें और आत्मविश्वास पसंद आया. इस तरह 1946 में उन्हें पहली फिल्म ‘हम एक हैं’ मिली और हिंदी सिने जगत को एक रोमांटिक हीरो मिल गया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...