मिस वर्ल्ड से बॉलीवुड और बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का शानदार सफर तय करने वालीं वर्सेटाइल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के करोड़ों फैंस हैं. खूबसूरती की मिसाल बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और अब वो हॉलीवुड में भी झंडे गाड़ रही हैं. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इतनी ग्लैमरस और खूबसूरत दिखने वाली प्रियंका चोपड़ा कालेज के दिनों में कितनी मासूम दिखती है. प्रियंका चोपड़ा की एक ऐसी ही पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और इसमें कॉलेज गर्ल के रूप में दिख रही प्रियंका बहुत ही प्यारी और इनोसेंट दिख रही हैं. इन थ्रोबेक फोटोज ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के फैंस को काफी खुश कर दिया है और लोग इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा कॉलेज के किसी फंक्शन में अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों का बन बना रखा है और शर्ट, शॉर्ट्स पहने हैं. गले में एक गलबंद जैसा एंटीक नेकलेस पहना है और उनके हाथ में कोल्ड ड्रिंक दिख रही है. इन फोटोज में वो दोस्त के साथ बात करती और चिल करती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की इन थ्रोबेक फोटोज को देखें और उनके अब के फोटो देखें तो पता चलता है कि ये डीवा वक्त के साथ कितनी खूबसूरत और ग्लेमरस हो गई है.
बता दें कि पहली फिल्म अंदाज में प्रियंका चोपड़ा अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद पीसी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्में दी, इसके बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रुख किया और वहां भी तहलका मचा दिया.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी करके अपना घर भले ही बाहर बसा लिया है लेकिन उनका दिल अभी भी बॉलीवुड में बसता है. वो यहां पर लगातार विजिट करती हैं. उनकी प्यारी सी छोटी बेटी भी है जिसका नाम प्रियंका ने अपनी मां के नाम पर मालती रखा है. प्रियंका चोपड़ा के फिल्मी करियर की बात करे तो वो इस साल बॉलीवुड की फिल्म लव अगेन में नजर आएंगी. वहीं विदेशी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सेम ह्यूगन के साथ वो 'इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी' में जल्द ही नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं