Delhi Rains In Pollution: बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन (Delhi-NCR Pollution) से सांस लेना मुश्किल नजर आ रहा था. लेकिन शुक्रवार रात और गुरुवार सुबह दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में अचानक से मौसम बदल देखने को मिला और कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण पॉल्यूशन (Air Pollution) से भी राहत मिला है. इसके चलते सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है और #HeavyRains ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने बारिश की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. इसके अलावा मीम्स भी लोगों ने शेयर किए हैं. एक यूजर ने साउथ की फिल्म का एक सीन शसेयर करते हुए लिखा, आख़िरकार कुछ देर के लिए प्रदूषण से राहत मिल ही गई #delhiRains.
Finally got relief from pollution for a while #DelhiRains pic.twitter.com/xNegT0hPA6
— Munna Singh (@realmunnasingh) November 10, 2023
#DelhiRains pic.twitter.com/HwQbDPfiq7
— 7vi Fail (@Sarcastic826541) November 10, 2023
दूसरे यूजर ने एक फोटो शेयर कि जिस पर लिखा था उत्सव की तैयारी करो. दरअसल, दीवाली से पहले लोगों के बीच जश्न मना रहे हैं कि बारिश हो गई है और यह कुदरत का तोहफा है.
#DelhiRains !! pic.twitter.com/wrFwZecZTt
— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) November 10, 2023
Thank you Western Disturbance #DelhiRains finally relief from Pollution 🙏
— Delhi-NCR Weatherman 🌦️🥵⛈️🥶 (@SouravSaxena_17) November 10, 2023
It is expected to remain cloudy throughout the day with occasional light rain/Thundershowers ☁️⛈️#DelhiRains #DelhiPollution #DelhiNCR pic.twitter.com/iWntro6s6W
बता दें, शहर में फिलहाल एयर की गुणवत्ता 'सीरियस प्लस' लेवल में गिरने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan ) के चौथे चरण को लागू किया गया है. लेकिन अब बारिश के कारण पॉल्यूशन काफी लेवल कम देखकर लोगों को भी राहत मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं