
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके मजेदार पोस्ट खूब देखने को मिलते हैं. उनके फोटो और वीडियो फैन्स को भी काफी पसंद आते हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी भी बहुत फेमस है. इंडस्ट्री में इन दोनों की जोड़ी की काफी तारीफें होती हैं. फिलहाल दोनों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' सॉन्ग पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
जब दीपिका पादुकोण को खींच कर डांस फ्लोर पर ले आई थीं ऐश्वर्या राय, नहीं देखा होगा बॉलीवुड हसीनाओं का ये अंदाज, देखें VIDEO
अंबानी फैमिली के इवेंट में लगा बॉलीवुड सितारों का तांता, दीपिका से लेकर आलिया भट्ट की एंट्री ने जीता फैंस का दिल, देखें PICS
'पठान' की 'रुबीना' के एक्शन के हो गए हैं फैन तो देखें ये कोरियन फिल्म, आप दीपिका पादुकोण को जाएंगे भूल
'तुहाडा कुत्ता टॉमी' पर शेयर किया वीडियो
दीपिका पादुकोण ने अपना ये फनी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' सॉन्ग पर मजेदार डांस कर रहे हैं और मजे-मजे में झगड़ भी रहे हैं. इस वीडियो में दीपिका ने सी ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप और पैंट पहनी हुई है. वहीं रणवीर सिंह ने व्हाइट टी शर्ट और व्हाइट कैपरी पहनी है. इस वीडियो में दोनों बड़े फनी अंदाज में लड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है 'लेकिन चूंकि आज आपका जन्मदिन है, मैं इस तथ्य के साथ शांति बनाती हूं कि 'तुहाडा कुत्ता टॉमी है और साडा कुत्ता कुत्ता है'. इनका ये मजेदार वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में
बता दें, दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर अब तक 2.9 मिलियन व्यूज आ चुके है. साथ इस वीडियो पर 700 हजार लाइक और 9,446 हजार कमेंट आ चुकें हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के करियर की बात करें तो, उन्होंने 'ओम शांति ओम' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वो अपनी फिल्म '83' को लेकर काफी चर्चाओ में हैं. इसके बाद वो ऋतिक रोशन के साथ 'द इंटर्न', 'फाइटर' और शाहरुख खान के साथ 'पठान' फिल्म में जल्द नजर आएंगी.