बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल (Lakshmi Agarwal) की भूमिका में नजर आएंगी. दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म को लेकर प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस सिलसिले में वह कई रिएलिटी शो में भी गईं. लेकिन छपाक से जुड़े मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक रिपोर्टर ने दीपिका पादुकोण से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा, जिसपर एक्ट्रेस ने जबरदस्त जवाब दिया. दीपिका पादुकोण के इस जवाब ने न केवल लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि खूब सुर्खियां भी बटोरीं. दीपिका पादुकोण ने रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा कि क्या मैं प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हूं?
बॉलीवुड डायरेक्टर का दिल्ली पुलिस पर फूटा गुस्सा, ट्वीट कर बोले- आपके घरों में आईना है...
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने प्रेग्नेंसी के सवाल पर रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा, "क्या मैं प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हूं? मैं आपसे पूछ लूंगी जब मैं फैमिली प्लानिंग करूंगी. अगर आप मुझे इजाजत देंगे तो मैं जरूर प्लानिंग करूंगी. अगर मैं प्रेग्नेंट होउंगी तो आपको नौ महीनों में अपने आप पता चल जाएगा." बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर जबरदस्त जवाब दिया है. इससे पहले एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी को लेकर बात करते हुए कहा था कि हम दोनों को ही बच्चे पहुत पसंद हैं. हम फैमिली प्लानिंग करना चाहते हैं लेकिन अभी नहीं.
War की एक्ट्रेस से फैन ने पूछा 'क्या आप कुपोषण का शिकार हैं', यूं मिला करारा जवाब
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक' (Chhapaak) इसी महीने 10 तारीख को रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की रिलीज को ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसका निर्देशन दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार ने साथ मिलकर किया है. इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसे और अंकित भिष्ट भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म '83' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस रणवीर कपूर के साथ उनकी पत्नी का किरदार अदा करेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं