
यह पहली बार है जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भारतीय स्क्रीन पर इस लेवल का एक्शन सीन कर रही हैं, जिसकी कुछ झलक हमने उनके बड़े हॉलीवुड डेब्यू 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेडर केज' में देखी थी. दीपिका पहली बार भारतीय सिनेमा में अपना एक्शन अवतार ला रही हैं. एक पूर्व एथलीट होने के नाते, वह एक्शन करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं इसलिए उन्हें 'पठान (Pathan)' में इस अवतार में देखना निश्चित रूप से काफी दिलचस्प होने वाला है.
Top 10 Netflix: नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में जिनमें दिखा जोरदार एक्शन, खौफ और रहस्य
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Instagram) ने हॉलीवुड 'ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेडर केज' में अपने पावर पैक्ड एंट्री सीन से फैन्स को हैरान कर दिया था. फुल स्प्लिट्स से लेकर हथियारों से खेलना और गुंडों के साथ लड़ाई तक, कुछ जबरदस्त सीन उन्होंने किए थे. अब वह इसी अंदाज में बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'दीपिका फिलहाल पठान के लिए हाई ऑक्टेन एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रही हैं. वे उन्हें मुंबई में ही शूट कर रहे हैं और दीपिका ने इसके लिए इंटेंस तैयारी की है.'
हालांकि, सुपरस्टार ने 'पठान (Pathan)' के सेट पर वापसी कर ली है, वही लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद से वह दो फिल्मों के बीच एक साथ काम करने में व्यस्त हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने पहले 'पठान' का एक शेड्यूल पूरा कर लिया था और साथ ही, शकुन बत्रा की अगली फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है. उनके पास प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म, 'द इंटर्न' रीमेक, महाभारत, '83 और फाइटर के अलावा पठान और शकुन बत्रा की अगली फिल्म है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं