फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में अपने नाम का ऐसा सिक्का चलाया कि आज भी उनसे बेहतरीन एक्ट्रेस कोई नहीं मानी जाती हैं. लेकिन दीपिका को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. एक इंटरव्यू के दौरान फराह खान ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग दी गई और उनकी हिंदी और आवाज़ को सुधारा गया.
इस तरह मिला दीपिका को ओम शांति ओम में रोल
साल 2007 में शाहरुख खान के साथ अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को ओम शांति ओम के लिए जब सिलेक्ट किया गया तब उनकी हिंदी बहुत खराब थी. फराह खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि दीपिका उस दौर की हेमा मालिनी लगती थीं, इसलिए उन्हें यह रोल ऑफर किया. लेकिन उनकी हिंदी इतनी खराब थी कि इसके लिए उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग दी गई, लेकिन इसके बाद भी ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण की आवाज को डब किया गया. हालांकि, जब दीपिका गाने की लिप्सिंग करती तो उनके एक्सप्रेशन कमाल के होते थे. ऐसे में उन्होंने इस रोल में जान डाल दी.
ओम शांति ओम से लेकर मस्तानी तक की कहानी
साउथ इंडियन ब्यूटी दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई बेंगलुरु में हुई और 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. इसके बाद दीपिका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उन्होंने बाजीराव मस्तानी, पीकू, फाइंडिंग फैनी, पद्मावत, फाइटर जैसी लगभग हर तरह की फिल्मों में काम किया है और अब जल्द ही दीपिका पादुकोण कल्की और सिंघम अगेन फिल्म में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं