दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'गहराइयां' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. 'गहराइयां' का टीजर देखने से प्रेम त्रिकोण नजर आ रहा है. इसें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के रोमांटिक सीन भी नजर आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. दीपिका पादुकोण ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, और इसे लेकर खूब रिएक्शन भी आ रहे है.
दीपिका पादुकोण ने 'गहराइयां' का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे दिल का एक टुकड़ा...' यह फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो जटिल आधुनिक रिश्तों, एडल्टिंग, गिरफ्त ढीली करने और किसी की जिंदगी के रास्ते पर नियंत्रण रखने में गहरे डूबी हुई है. गहराइयां में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं, साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी केंद्रीय भूमिकाओं में हैं.
धर्मा प्रोडक्शंस के करण जौहर का कहना है, ‘गहराइयां आधुनिक रिश्तों का एक गहन, वास्तविक और ईमानदार ऑब्जर्वेशन है. शकुन ने मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को चित्रित करने का अभूतपूर्व काम किया है. उनकी मेहनत और कलाकारों के ईमानदार व पॉवरफुल पफॉर्मेंस ने मिलकर फिल्म को वाकई एक सम्मोहक स्टोरी बना दिया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर गहराइयां का प्रीमियर करने को लेकर हम रोमांचित हैं. शेरशाह के बाद उनके साथ यह हमारी दूसरी सहभागिता है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी, क्योंकि इसका मुख्य विषय प्यार और दोस्ती बनाम किसी की महत्वाकांक्षा, लक्ष्य और संघर्ष है, जिसकी अपील यूनिवर्सल है.'
शकुन बत्रा ने बताया, ‘गहराइयां मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म भर नहीं है. यह मानवीय रिश्तों की पेचीदगियों का एक सफर है, यह आधुनिक एडल्ट रिलेशनशिप का एक आइना है. यह दिखाती है कि हम भावनाओं और अहसासों के चक्रव्यूह से कैसे गुजरते हैं और हमारा हर कदम, हर फैसला हमारी व आसपास के लोगों की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं