विज्ञापन

दीपिका,करीना और कैटरीना नहीं, इस एक्ट्रेस के फैन हैं अक्षय कुमार, मानते हैं सबसे स्टनिंग, पूछा- उसका नाम ...

अक्षय ने फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में इस सवाल का ऐसा जवाब दिया, जिससे करण जौहर की बोलती ही बंद हो गई. अक्षय कुमार का जवाब सुनकर खुद करण जौहर भी असहज महसूस करने लगे.

दीपिका,करीना और कैटरीना नहीं, इस एक्ट्रेस के फैन हैं अक्षय कुमार, मानते हैं सबसे स्टनिंग, पूछा- उसका नाम ...
अक्षय कुमार इस एक्ट्रेस को मानते हैं सबसे स्टनिंग
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं, जो कभी भी सच बोलने में पीछे नहीं रहते हैं, भले ही उनके बयान पर विवाद ही क्यों ना हो जाए, लेकिन अक्षय ने फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में इस सवाल का ऐसा जवाब दिया, जिससे करण जौहर की बोलती ही बंद हो गई. अक्षय कुमार का जवाब सुनकर खुद करण जौहर भी असहज महसूस करने लगे. दरअसल, करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा था कि दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और कैटरीना कैफ में से कौन स्टनिंग एक्ट्रेस हैं? करण के इस सवाल पर अक्षय ने ऐसा जवाब दिया कि फिल्ममेकर सोच में पड़ गए..

अक्षय को पसंद नहीं आया करण का सवाल
करण जौहर अपने शो में रैपिड फायर राउंड में सभी स्टार्स को फंसाते हुए नजर आते हैं, लेकिन अक्षय कुमार के सामने वह खुद फंस गए और कुछ नहीं बोल सके. बता दें, रैपिड फायर का यह सीन शो से डिलीट कर दिया गया था, लेकिन यूट्यूब पर यह वीडियो अभी भी मौजूद है, जो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहता है. अक्षय के सामने करण ने उनके एक्स गर्लफ्रेंड रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के नाम भी रखे थे और खिलाड़ी को फंसाने की कोशिश की थी. खैर, अब आते हैं उस सवाल पर, जिसके जवाब से अक्षय ने करण जौहर की आंखें बड़ी कर दी थी..
 

अक्षय ने दिया ये करारा जवाब

दीपिका, करीना और कैटरीना में से कौन स्टनिंग एक्ट्रेस हैं? इस अक्षय कुमार ने जवाब देने से पहले करण जौहर से ही पूछ लिया, इसमें ऐश्वर्या राय का नाम क्यों नहीं है? मैं इसका जवाब नहीं दूंगा'. करण जौहर इतना सुनने के बाद शॉक्ड हुए और अक्षय से कहा आप मुझे डरा रहे हैं'. अक्षय ने कहा, 'नहीं, मैं खुद आश्चर्यचकित हूं कि यहां ऐश्वर्या राय का नाम क्यों नहीं हैं? आपको बता दें, यह एपिसोड कॉफी विद करण सीजन 4 का है, जो साल 2013-14) तक चला था. इस शो के अब तक आठ सीजन हो चुके हैं. बात करें, अक्षय कुमार वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com