दसरा साउथ की ऐसी फिल्म रही है जिसने पिछले दिनों खूब धूम मचाई है. फिल्म भोला के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां भोला बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर सकी. वहीं नानी की फिल्म दसरा को खूब पसंद किया गया. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कब और किस प्लेटफॉर्म पर दसरा रिलीज होगी. अब दसरा के फैन्स के लिए खबर आई गई है. जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख सके हैं, उनके लिए यह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगी.
नानी की दसरा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म 27 अप्रैल को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. नानी की फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस तरह फिल्म को चार हफ्ते के भीतर ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स के बाद माना जा रहा है कि ओटीटी पर भी नानी की फिल्म धूम मचाने वाली है.
नानी की दसरा का बजट लगभग 65 करोड़ रुपये बताया जाता है, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 110 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह यह नानी की अब तब की सबसे ज्यादा कामयाब फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है.
दसरा को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में नानी के अलावा कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी भी नजर आए थे. दसरा तेलुगू में बनी थी लेकिन ओटीटी पर यह तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध रहेगी.
दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं
<p>
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं