विज्ञापन

Daaku Maharaaj Review: पर्दे पर फिर विलेन बनकर बॉबी देओल ने जीता फैंस का दिल, पढ़ें NBK की डाकू महाराज फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू

Daaku Maharaaj Twitter Review In Hindi: बॉबी देओल एक बार विलेन के रोल में लौटे हैं. इस बार एनबीके की डाकू महाराज में उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है.

Daaku Maharaaj Review: पर्दे पर फिर विलेन बनकर बॉबी देओल ने जीता फैंस का दिल, पढ़ें NBK की डाकू महाराज फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू
Daaku Maharaaj Twitter Review: डाकू महाराज का एक्स रिव्यू हिंदी में
नई दिल्ली:

Daaku Maharaaj Social Media Review: पिछले दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डाकू महाराज फिल्म का गाना डबीबी काफी चर्चा का विषय रहा. सोशल मीडिया पर लोगों ने जहां गाने के स्टेप्स को ट्रोल किया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे वल्गर बताया. हालांकि फिल्म के मेकर्स का इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया. लेकिन अब 12 जनवरी को डाकू महाराज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके चलते सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू दे दिया है, जो सुर्खियों में है. जहां लोग एनबीके के पॉवरफुलर परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं फिल्म में बॉबी देओल के नेगेटिव रोल को एक बार फिर पसंद किया जा रहा है. 

बॉबी देओल, जिन्हें इन दिनों पर्दे पर विलेन के रोल में काफी पसंद किया जा रहा है. वह डाकू महाराज में भी अपने रोल से फैंस का दिल जीत रहे हैं. एक यूजर ने उनके बारे में लिखा, बॉबी देओल ने चंबल घाटी में एक खूंखार ठाकुर के रूप में एक शानदार वापसी की है, एक खतरनाक उपस्थिति के साथ डाकू महाराज में नाटक को तेज कर दिया है. 

दूसरे यूजर ने लिखा, डाकू महाराज मेंटल मास मूवी है. एनबीके की स्टनिंग परफॉर्मेंस. बैकग्राउंड कमाल का है. बॉबी कोली का परफेक्ट डायरेक्शन और बॉबी देओल की नेगेटिव रोल में परफॉर्मेंस नेक्स लेवल है. 

तीसरे यूजर ने लिखा, डाकू के क्रोध से भरा बहुत अच्छा सेकंड हाफ और वास्तव में एक अच्छी कहानी ... छायांकन उत्कृष्ट है.. बीजीएम फिल्म की आत्मा है, #एनबीके #बॉबीदेओल, #श्रद्धाश्रीनाथ ने बेहतरीन काम किया है . निर्देशक बॉबी ने बलैया के लिए शानदार लिखा है .

चौथे यूजर ने लिखा, दुनिया भर में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ! संक्रांति ब्लॉकबस्टर डाकू महाराज धूम मचा रही है!  बिजली की तरह चमकने वाले बड़े पैमाने पर एलिवेशन.  पावर-पैक बलैया इंट्रो सीन. थमन का बैकग्राउंड स्कोर और चार्ट-टॉपिंग म्यूजिक. बॉबी का बलैया को भावपूर्ण ट्रिब्यूट. इस शानदार सफलता के लिए पूरी कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत बधाई! संक्रांति विजेता.

गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ 'एनबीके 109' उर्फ 'डाकू महाराज' नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com