अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' टीजर रिलीज कर दिया है. दिवंगत राज कौशल निर्देशित वेब सीरीज रिफ्यूल प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और 3 नवंबर 2021 को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है. इस तरह इसमें एक मजेदार घोटाला देखने को मिलेगा, जिसकी झलक इसके टीजर में मिल चुकी है. अमेजन प्राइम वीडियो ने 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' का टीजर ट्विटर पर रिलीज किया है. अमन खान द्वारा लिखित, वेब सीरीज राज कौशल का आखिरी डायरेक्टोरियल वेंचर है. विक्की अरोड़ा की मुख्य भूमिका के साथ-साथ वेब सीरीज में अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन अगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
they're coming to steal your money and hearts#AkkadBakkadOnPrime@vickyarora86 @anujrampal01 @ActorShishir @swatisemwal #SreyaMuthukumar #AlishaChopra @hisantoshsingh #RajKaushal @mandybedi @amankhan77 pic.twitter.com/JxRhSJ9KPW
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 27, 2021
दर्शकों को एक संभावित लेकिन रोमांचक घोटाले से रूबरू करवाते हुए, यह टीजर दिलचस्पी पैदा करता है. क्राइम ड्रामा 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' के टीजर में भार्गव शर्मा और उसके दोस्त भारत का पहला नकली बैंक खोलने की योजना बनाते हैं और लोगों को इसमें पैसा जमा करने के लिए कहते है और वे इन पैसों के साथ भाग जाते हैं. दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देने के साथ, शो एक दिलचस्प वॉच होने का वादा करता है जहां हर कोई यह अनुमान लगाएगा की कि वे भाग जाएंगे या पकड़े जाएंगे.
Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं