विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2020

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने गर्लफ्रेंड धनाश्री वर्मा से रचाई शादी, देखें Wedding Photos

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने गर्लफ्रेंड और डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी रचा ली है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने गर्लफ्रेंड धनाश्री वर्मा से रचाई शादी, देखें Wedding Photos
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने गर्लफ्रेंड और डांसर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से शादी रचा ली है. शादी के दौरान के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें, कुछ ही समय पहले युजवेंद्र ने धनाश्री से सगाई करके सबको चौंका दिया था, हालांकि, अब इन दोनों की शादी से फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. शादी के दौरान की फोटो धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की हैं. इन तस्वीरों में जहां डांसर लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. वहीं, युजवेंद्र ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है.

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने तस्वीरों को शेयर करते हुए आगे लिखा, "'एक समय की बात है' से हमने शुरुआत की थी. और उसके बाद से हम हमेशा के लिए खुश है. क्योंकि आखिरकार धना और युज हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो हए हैं." धनाश्री वर्मा के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.  


धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक फेमस यूट्यूबर हैं और उसके साथ ही वह एक डेंटिस्ट भी है. धनाश्री वर्मा ने 2014 में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से डिग्री ले रखी है. धनाश्री वर्मा डांस एकेडमी भी चलाती हैं और युवा डांसर्स को तैयार करती हैं. धनाश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल पर 21 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं. हालांकि, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ सगाई के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com