विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2020

कोविड-19 : अमिताभ, अभिषेक की हालत स्थिर, महानायक ने कहा- इतना अधिक प्यार मिलने से अभिभूत

कोलकाता में अमिताभ के प्रशंसकों ने ‘‘महामृत्युंजय यज्ञ’’ का आयोजन किया और कहा कि जब तक बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनका परिवार ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक यज्ञ जारी रहेगा.

कोविड-19 : अमिताभ, अभिषेक की हालत स्थिर, महानायक ने कहा- इतना अधिक प्यार मिलने से अभिभूत
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ये अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है." (file pic)
मुंबई:

कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है. वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस कठिन समय में उनके परिवार को मिल रहे इतना प्यार और उनके लिए की जा रही दुआओं से वह ‘‘अभिभूत'' हैं. अमिताभ (77) और अभिषेक (44) नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं. इन दोनों ने ट्विटर पर 11 जुलाई को संक्रमण होने की पुष्टि की थी. अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘आपकी प्रार्थना एवं शुभेच्छाओं की बारिश ने प्यार के सभी बांधों को तोड़ दिया है. मेरे पृथक-वास के अंधेरे को आप सबने जिस तरह से रोशन किया है, उसकी व्याख्या मैं नहीं कर सकता हूं.'' मेगास्टार ने कहा कि हालांकि वह हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे सकते हैं, लेकिन उनके और उनके परिवार के लिए जिस तरह से प्यार और शुभकामनाएं उमड़ रही हैं उससे वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको नमन करता हूं.''

इस संबंध में जानकारी रखने वाले अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ये दोनों पृथक वॉर्ड में हैं और इनकी हालत स्थिर है. मौजूदा समय में इन्हें गहन इलाज की जरूरत नहीं है. उनका इलाज किया जा रहा है और वे ठीक हैं. उन्हें इसके साथ ही थेरेपी भी दी जा रही है.''

सूत्र ने बताया कि उनके शरीर के अंग सही तरह से काम कर रहे हैं और भूख लग रही है. सहायक नगर निगम आयुक्त (के वेस्ट वार्ड) विश्वास मोटे ने बताया कि बच्चन के घर काम कर रहे 26 कर्मचारी जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर सभी कर्मचारी संक्रमण मुक्त हैं. वहीं अन्य बीएमसी अधिकारी ने कहा कि सभी 30 कर्मचारियों को पृथकवास में रखा गया है लेकिन उनमें से सिर्फ 26 ही संक्रमण के उच्च खतरे में हैं . बाकी सभी को संक्रमित होने का ज्यादा खतरा नहीं है. रविवार को अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की 46 वर्षीय बहू ऐश्वर्या राय और उनकी पोती आराध्या भी संक्रमित पाई गई थीं.

अभिषेक ने रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के भी संक्रमित होने की पुष्टि ट्विटर पर की और बताया कि वे दोनों घर में ही पृथक-वास में रहेंगे. अभिनेता ने बताया कि उनके पिता तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दे देते हैं. कोलकाता में अमिताभ के प्रशंसकों ने ‘‘महामृत्युंजय यज्ञ'' का आयोजन किया और कहा कि जब तक बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनका परिवार ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक यज्ञ जारी रहेगा. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,174 नए मामले सामने आने के बाद महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 93,894 हो गई. वहीं वायरस से 47 और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 5332 हो गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com