
Court State vs A Nobody Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड जहां 2025 में अभी तक सिर्फ एक हिट फिल्म दे सका है, वहीं साउथ से लगातार हिट फिल्मों की खबरें आ रही हैं. बॉलीवुड जहां अभी भी स्टार किड्स को कमजोर कहानियों के साथ लॉन्च करने के मकड़जाल में फंसा हुआ है, वहीं साउथ सिनेमा काफी आगे निकल चुका है और नए स्टार्स के साथ भी हिट फिल्में दे रहा है. तेलुगु सिनेमा की नई फिले्म ‘कोर्ट: स्टेट वर्सेज ए नोबडी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया है. 14 मार्च, 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने छह 5 दिन में वर्ल्डवाइड 36.85 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.
#CourtTelugu impresses the audience big time#Court collects a gross of 36.85+ CRORES WORLDWIDE in 6 days
— Wall Poster Cinema (@walpostercinema) March 20, 2025
Book your tickets for #Court now!
https://t.co/C8ZZHbyhHW#CourtStateVsANobody
Presented by Natural Star @NameisNani
Starring @PriyadarshiPN
Directed… pic.twitter.com/38XPSZFSY6
प्रियदर्शी पुलिकोंडा अभिनीत इस कोर्टरूम ड्रामा ने पहले दिन से ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. फिल्म ने 5वें दिन 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म के निर्माता साउथ सुपरस्टार नानी है. ‘कोर्ट' की कहानी एक 19 साल के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो POCSO एक्ट के तहत फंसा दिया जाता है. फिल्म की दिलचस्प कहानी और शानदार एक्टिंग इसे खास बनाते हैं.
फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया है कि कम बजट में भी बेहतरीन कंटेंट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है. कोर्ट का बजट लगभग 10 करोड़ रुपेय बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन राम जगदीश ने किया है. ये राम जगदीश की डेब्यू फिल्म है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं